भुवनेश्वर। ओडिशा में चक्रवाती तूफान ‘तितली’ को लेकर चेतावनी जारी की गई है। राज्य में हर तरह की आपदा से निपटने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में चक्रवाती तूफान ‘तितली’ के खतरे से लोगों को बचाने के लिए चर्चा की गई।
मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को ओडिशा के कई स्थानों पर भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि चक्रवाती तूफान ‘तितली’ ओडिशा-आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। तूफान के 11 अक्टूबर को ओडिशा तट से गुजरने की आशंका है। इस कारण राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।