6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM नवीन पटनायक के विधानसभा क्षेत्र में इस गांव के लोग नहीं डालते वोट, इसके पीछे है ये बड़ी वजह

विधानसभा में हिंजिली का प्रतिनिधित्‍व करते हैं सीएम पटनायक गांव के लोगों के पास नहीं है रोजी-रोटी का कोई विकल्‍प अधिकांश लोग मुंबई और सूरत में करते हैं काम

2 min read
Google source verification
Odisha

CM नवीन पटनायक के विधानसभा क्षेत्र में इस गांव के लोग नहीं डालते वोट, इसके पीछे है ये बड़ी वजह

नई दिल्‍ली। ओडिशा स्थित सरू गांव के दो-तिहाई से अधिक मतदाता विधानसभा और लोकसभा चुनावों में मतदान नहीं करते। चौंकाने वाली बात यह है कि यह गांव प्रदेश के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक के विधानसभा क्षेत्र हिंजिली में पड़ता है। जानकारी के मुताबिक रोजी-रोटी का विकल्‍प न होने की वजह से रोजगार की तालश में लोग सूरत और मुंबई सहित देश के अन्‍य महानगरों में पलायन करने के लिए मजबूर हैं। सैकड़ों किलोमीटर दूर स्थित शहरों में नौकरी की वजह से लोग गांव आकर मतदान नहीं कर पाते। बता दें कि ओडिशा विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए 18 अप्रैल को मतदान होगा।

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पीएम मोदी की बायोपिक का मामला, सोमवार को होगी सुनवाई

जिला हेडक्‍वार्टर से 40 किलोमीटर दूर है सरु गांव

बता दें कि सरु गांव ओडिशा के गंजाम जिले में है। जिला हेडक्‍वार्टर से यह गांव 40 किलोमीटर की दूरी पर है। जानकारी के मुताबिक इस गांव में करीब 3500 घर हैं। इनमें से लगभग 2500 घरों में हमेशा ताले लगे रहते हैं। इसके पीछे की वजह यह है कि गांव के लोग रोजगार की तालश में सूरत और मुंबई चले जाते हैं।

स्‍मृति ईरानी ने अमेठी की जनता को किया आगाह, कहा- 'राहुल गांधी से रहें सावधान'

हिंजिली से 5वीं बार चुनाव लड़ रहे हैं सीएम पटनायक

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने 20 मार्च को हिंजिली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया है। हिंजिली सीट हिंजली काटु ब्लाक, हिंजिली शहर और शेरगढ़ ब्लाक को जोड़कर 1957 में बनाई गई थी। 2000 से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक लगातार हिंजली सीट से चुनाव जीतते आए हैं। इस बार वो 5वीं बार हिंजली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। सामान्य वर्ग के खाते में आने वाली यह सीट आस्का लोकसभा क्षेत्र के अधीन आती है।

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर .

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग