20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंगेर पुलिस फायरिंग पर कांग्रेस का हमला, कहा- ‘नीतीश राज ने बिहार को अराजकता की आग में झोंक दिया’

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा नीतीश और सुशील मोदी सरकार को एक क्षण भी गद्दी पर बने रहने का अधिकार नहीं है। 72 घंटों में दूसरी बार मुंगेर हिंसा की लपटों में घिर गया है, बिहार की कानून-व्यवस्था तार-तार है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Oct 29, 2020

Congress attack on Munger police firing

Congress attack on Munger police firing

नई दिल्ली। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मुंगेर में पुलिस फायरिंग एवं एक युवक की मौत के मुंगेर हिंसा ने भयावह रूप ले लिया है। अब इस घटना को लेकर कांग्रेस ने नितीश सरकरा पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा नीतीश राज ने बिहार को अराजकता की आग में झोंक दिया, नीतीश और सुशील मोदी सरकार को एक क्षण भी गद्दी पर बने रहने का अधिकार नहीं है। 72 घंटों में दूसरी बार मुंगेर हिंसा की लपटों में घिर गया है, बिहार की कानून-व्यवस्था तार-तार है

बढ़ते अपराध को लेकर खट्टर पर रणदीप सुरजेवाला का हमला, कहा- ‘शर्म आनी चाहिए ऐसे CM को’

बीते दिन भी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुंगेर की घटना को ले प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि बिहार में निर्दयी कुमार और निर्मम मोदी का शासन है। अचंभा है कि कोई ऐसा भी मुख्यमंत्री और गृह मंत्री हो सकता है जो मां दुर्गा के भक्तों की नृशंस हत्या का आदेश दे।

Bihar: Congress Headquarters पर IT की रेड मिले 8 लाख रुपए, सुरजेवाला से पूछताछ

उन्होंने आगे कहा कि जिन भक्तों के सिर पर माता की लाल चुनरी होती है उन भक्तों के सिर पुलिस की लाठियों से लहू-लुहान कर दिए गए। माता की मूर्ति की रक्षा के लिए कई लोग मूर्ति को घेर कर बैठ गए थे। उन निहत्थे लोगों को भी बेरहमी और बेदर्दी से मारा गया। एक मासूम अनुराग को कई गोलियां बिल्कुल पास से मारी गई।