9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू का दावा- हिंसा में खालिस्तानी का हाथ

Highlights बिट्टू के अनुसार दिल्ली में जो हुआ है उसकी योजना तीन दिन पहले ही बन चुकी है। किसान नेताओं की ओर से बुलाई गई एक बैठक में भाग लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
ravneet singh

रवनीत सिंह बिट्टू

नई दिल्ली। पंजाब से कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) का कहना है कि गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के पीछे खालिस्तानियों का हाथ है। बिट्टू का कहना है कि किसान आंदोलन के पीछे खालिस्तान समर्थकों ने हिंसा को बढ़ावा दिया।

Farmers Tractor Rally: राकेश टिकैत ने कहा, राजनीतिक दलों के लोगों ने आशांति फैलाने की कोशिश की

बिट्टू लुधियाना लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं। बिट्टू के साथ किसान आंदोलन में मारपीट की घटना हुई थी। एक दिन पहले उन्होंने बताया था कि किसान नेताओं की ओर से बुलाई गई एक बैठक में भाग लेने के लिए वे गए थे। वहां पहुंचते ही कुछ लोगों ने उन पर डंडे और हथियारों के साथ हमला बोल दिया।

तीन दिन पहले बनाई थी योजना

बिट्टू के अनुसार दिल्ली में जो हुआ है उसकी योजना तीन दिन पहले ही बना ली गई थी। उनका कहना है कि किसान आंदोलन के पीछे से खालिस्तानी नेता दीप सिद्धू की साजिश थी। गणतंत्र दिवस पर उपद्रव और हिंसा की योजना भी दीप सिद्धू ने बनाई है। रात को उसके लोगों ने किसानों के ट्रैक्टरों पर अपना कब्जा जमाया।