
रवनीत सिंह बिट्टू
नई दिल्ली। पंजाब से कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) का कहना है कि गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के पीछे खालिस्तानियों का हाथ है। बिट्टू का कहना है कि किसान आंदोलन के पीछे खालिस्तान समर्थकों ने हिंसा को बढ़ावा दिया।
बिट्टू लुधियाना लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं। बिट्टू के साथ किसान आंदोलन में मारपीट की घटना हुई थी। एक दिन पहले उन्होंने बताया था कि किसान नेताओं की ओर से बुलाई गई एक बैठक में भाग लेने के लिए वे गए थे। वहां पहुंचते ही कुछ लोगों ने उन पर डंडे और हथियारों के साथ हमला बोल दिया।
तीन दिन पहले बनाई थी योजना
बिट्टू के अनुसार दिल्ली में जो हुआ है उसकी योजना तीन दिन पहले ही बना ली गई थी। उनका कहना है कि किसान आंदोलन के पीछे से खालिस्तानी नेता दीप सिद्धू की साजिश थी। गणतंत्र दिवस पर उपद्रव और हिंसा की योजना भी दीप सिद्धू ने बनाई है। रात को उसके लोगों ने किसानों के ट्रैक्टरों पर अपना कब्जा जमाया।
Published on:
26 Jan 2021 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
