22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शशि थरूर को कोलकाता हाईकोर्ट से बड़ी राहत, फिलहाल नहीं होगी गिरफ्तारी

Congress MP Shashi tharoor को मिली बड़ी राहत Kolkata High Court ने गिरफ्तारी वारंट पर लगाई रोक हिंदू-पाकिस्तान को लेकर की थी टिप्पणी

2 min read
Google source verification
shashi-tharoor.jpg

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ( Congress MP Shashi Tharoor ) को बड़ी राहत मिली है। दरअसल कोलकाता हाईकोर्ट ( Kolkata High Court ) ने उनके खिलाफ जारी किए गए गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगा दी है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ यह वारंट हिंदू पाकिस्तान वाली टिप्पणी की वजह से जारी किया गया था।

आपको बता दें कि शशि थरूर के गिरफ्तारी वारंट पर तब तक ही रोक रहेगी जब तक कि पुनर्विचार आवेदन का निपटारा नहीं हो जाता।

यह है पूरा मामला
कोलकाता की एक मजिस्ट्रेट मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने शशि थरूर के खिलाफ 13 अगस्त को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

यह वारंट उनके खिलाफ वकील सुमीत चौधरी की ओर से दाखिल मामले के संबंध में जारी किया है।

चौधरी ने थरूर के 'हिंदू पाकिस्तान' वाले बयान को लेकर मामला दर्ज करवाया हुआ है। यह बयान उन्होंने पिछले वर्ष 2018 में दिया था।

मोदी की राह पर चलीं ममता बनर्जी, किया कुछ ऐसा कि हर तरफ हो रही चर्चा

यह था शशि थरूर का बयान
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने 19 जुलाई वर्ष 2018 को बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर 2019 के चुनाव बीजेपी जीतती है तो वह भारत को हिंदू पाकिस्तान बनाने जैसे हालात पैदा कर देगी।

थरूर ने अपने संसदीय क्षेत्र में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बयान दिया था।

उन्होंने कहा था कि भाजपा एक नया संविधान लिखेगी जो भारत को पाकिस्तान जैसे राष्ट्र में बदलने का रास्ता साफ करेगा, जहां अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन किया जाएगा, उनका कोई सम्मान नहीं होगा।