
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ( Congress MP Shashi Tharoor ) को बड़ी राहत मिली है। दरअसल कोलकाता हाईकोर्ट ( Kolkata High Court ) ने उनके खिलाफ जारी किए गए गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगा दी है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ यह वारंट हिंदू पाकिस्तान वाली टिप्पणी की वजह से जारी किया गया था।
आपको बता दें कि शशि थरूर के गिरफ्तारी वारंट पर तब तक ही रोक रहेगी जब तक कि पुनर्विचार आवेदन का निपटारा नहीं हो जाता।
यह है पूरा मामला
कोलकाता की एक मजिस्ट्रेट मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने शशि थरूर के खिलाफ 13 अगस्त को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
यह वारंट उनके खिलाफ वकील सुमीत चौधरी की ओर से दाखिल मामले के संबंध में जारी किया है।
चौधरी ने थरूर के 'हिंदू पाकिस्तान' वाले बयान को लेकर मामला दर्ज करवाया हुआ है। यह बयान उन्होंने पिछले वर्ष 2018 में दिया था।
यह था शशि थरूर का बयान
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने 19 जुलाई वर्ष 2018 को बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर 2019 के चुनाव बीजेपी जीतती है तो वह भारत को हिंदू पाकिस्तान बनाने जैसे हालात पैदा कर देगी।
थरूर ने अपने संसदीय क्षेत्र में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बयान दिया था।
उन्होंने कहा था कि भाजपा एक नया संविधान लिखेगी जो भारत को पाकिस्तान जैसे राष्ट्र में बदलने का रास्ता साफ करेगा, जहां अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन किया जाएगा, उनका कोई सम्मान नहीं होगा।
Updated on:
22 Aug 2019 02:39 pm
Published on:
22 Aug 2019 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
