
नई दिल्ली। दिल्ली के मशहूर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक बार फिर से हिंसा की खबरें आ रही हैं। हिंसा को लेकर पिछले कई दिनों से लाइम लाइट में रहने वाले जेएनयू में छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प की खबर है।
फिल्म की स्क्रीनिंग पर बवाल
सूत्रों के अनुसार जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय एक फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान ये झड़प हुई। 'इन द नेम ऑफ लव' नाम की इस फिल्म को कैंपस में विवेकानंद विचार मंच और ग्लोबल इंडिया फाउंडेशन की ओर से दिखाया जा रहा था। तभी जेएनयू स्टूडेंट यूनियन और लेफ्ट विंग के छात्र यहां पहुंचे और बवाल करने लगे। बता दें कि ये फिल्म केरल में लव जेहाद के नाम पर हिन्दू लड़कियों के धर्मांतरण के मुद्दे पर है।
कई छात्र घायल
देखते ही देखते लेफ्ट विंग और राइट विंग के छात्रों में झड़प हो गई। आपसी लड़ाई में कई छात्र घायल हो गए और कई छात्रों को गंभीर चोटें भी आई हैं। मामला यहीं नहीं थमा, दोनों गुटों के छात्रों ने एक-दूसरे पर छात्राओं से बदसलूकी का आरोप भी लगाया है। घटना की जानकारी मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को गेट के अंदर नहीं जाने दिया। दोनों गुटों के छात्रों ने बसंत कुंज पुलिस स्टेशन में जाकर जमकर बवाल काटा और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
फिल्म प्रदर्शकों का कहना है कि जेएनयू में आए दिन हो रहे धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए कैंपस में यह फिल्म दिखाई जा रही थी। तभी फिल्मी शुरु होने से पहले ही जेएलयू के लेफ्ट विंग ने प्रदर्शन रोक दिया और नारेबाजी करनी शुरु कर दी। नारेबाजी के सिलसिले में उन्होंने पोस्टरों के जरिये बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ भी नारेबाजी की।
बीजेपी प्रवक्ता का बयान
मामले पर बात करते हुए इंडिया फाउंडेशन के प्रमुख और दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता नवीन कुमार ने बताया कि केरल में इस तरह की वारदातें आए दिन हो रहे हैं। वहां पर महिलाओं और पुरुषों का बड़े पैमाने पर धर्मांतरण किया जा रहा है। लेकिन अब केरल कीे आग की तपिश दिल्ली तक पहुंच गई है। ये एक बड़ा और गंभीर मामला है जिस पर जल्द ही बड़े मंत्रियों से बात की जाएगी।
Published on:
28 Apr 2018 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
