नई दिल्लीPublished: May 04, 2021 10:52:21 am
Mohit Saxena
हिमाचल के सीएम ने केंद्र सरकार से राज्य को अतिरिक्त डी-टाईप ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है।
नई दिल्ली। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार को कोविड अस्पतालों का दौर कर प्रदेश में मेडिकल सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से राज्य को अतिरिक्त डी-टाईप ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। दरअसल हाल के दिनों में हिमाचल में कोरोना के मामलों ने तेजी पकड़ी है। केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार अब दिल्ली और महाराष्ट्र के साथ अन्य राज्यों में कोरोना की रफ्तार काफी तेज को चुकी है।