8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Crisis: दिल्ली सरकार का दावा – लॉकडाउन के बाद 8 लाख लोगों के खाते में डाले 5 हजार

  7 अप्रैल तक दिल्ली सरकार जारी करेगी अगले महीने की पेंशन सरकार की ओर से सहायता पाने वालों में 5 लाख बुजुर्ग केजरीवाल सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार

less than 1 minute read
Google source verification
kejriwal.jpg

नई दिल्ली। देशभर में लॉकडाउन—21 ( Lockdown-21 ) लागू होने के तीन दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal ) ने बड़ा दावा किया है। शुक्रवार को सीएम ने कहा कि कोरोना ( Coronavirus ) की मार से दिल्लीवासियों को राहत देने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ( AAP Government )ने 8 लाख बुजुर्गों और गरीब लोगों के खाते में 5—5 हजार डाले जा चुके हैं।

इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि दिल्ली सरकार ने इस महीने सभी आश्रितों को पेंशन की राशि बढ़ा कर दी है। जिन 8 लाख लोगों के खाते में 5 हजार रुपए जमा कराए गए हैं उनमें 5 लाख गरीब बुजुर्ग हैं। एक लाख विकलांगों को भी 5 हजार रुपए की सरकारी पेंशन मुहैया कराई गई है।

Coronavirus: जिसके लिए चर्चित हैं राहत इंदौरी उसी अंदाज में कहा - 'मरीजों को आइसोलेट

दो लाख बेसहारा एवं विधवा महिलाओं को 5000 रुपए की पेंशन दी गई है। दिल्ली सरकार की ओर से 5 हजार रुपए की यह पेंशन अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक दोबारा इन सभी खातों के लिए जारी की जाएगी।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस ( coronavirus s ) का कहर दिल्ली में नियंत्रण में है। अभी तक पूरी दिल्ली से केवल 39 मामले सामने आए हैं। इसके बावजूद दिल्ली सरकार हर स्थित से निपटने के लिए तैयार है। हर स्तर पर कोरोना जैसी आपदा से निपटने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा गठित 5 सदस्य डॉक्टरों की टीम ने जरूरी कार्य योजना तैयार कर ली है। डॉक्टरों की टीम द्वारा तैयार कार्य योजना पर तैयारी जारी है।

Coronavirus: मोदी के लॉकडाउन को लागू कर बस्तर के आदिवासियों ने पेश की मिसाल