12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Crisis : दिल्ली में मेयर के चुनाव का ऐलान, नामांकन और चुनाव की तिथि तय

ईडीएमसी में खाली पड़े सदस्यों के 4 पदों के लिए भी चुनाव होंगे। एनडीएमसी औ एसडीएमसी के लिए वोटिंग दोपहर 2 बजे सिविक सेंटर में होगी।

2 min read
Google source verification
mcd1.jpg

दिल्ली के तीनों नगर निगमों में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 24 जून को होगा।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संकट ( Coronavirus Crisis ) के बीच मेयर के चुनाव ( Mayor Election ) की तिथि का ऐलान कर दिया गया है। आगामी 24 जून को तीनों निकायों के महापौर ( Mayor ) और उपमहापौर के लिए चुनाव (Election) होंगे। 17 जून को नामांकन भरने की आखिरी तारीख तय की गई है।

मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए 24 जून को मतदान दोपहर 2 बजे तक होगा। इसके साथ ही पूर्वी दिल्ली नगर निगम ( EDMC ) में खाली पड़े सदस्यों के 4 पदों के लिए भी चुनाव होंगे।

Lockdown : इन 5 मुद्दों पर PM Modi राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कर सकते हैं चर्चा, सख्ती पर हो सकता है विचार

पूर्वी नगर निगम में महापौर और उपमहापौर चुनाव के साथ-साथ खाली पड़े सदस्यों के 4 पदों के लिए भी चुनाव किया जाएगा। पूर्वी निगम के चुनाव पटपड़गंज ( Patparganj ) स्थित मुख्यालय में होंगे। इसी तरह उत्तरी और दक्षिणी निगम के लिए वोटिंग दोपहर 2 बजे सिविक सेंटर में होगी।

एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर पद के चुनाव के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) का भी पालन किया जाएगा। आपको जानकारी दे दूं कि अभी दिल्ली के तीनों नगर निगम पर भाजपा का कब्जा है।

Epidemiologists बोले - कोरोना मरीजों की संख्या गिनने के बजाय इससे होने वाली मौतों को रोकना जरूरी

बता दें कि अप्रैल महीने में ही हमेशा नगर निगम के चुनाव होते थे, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस बार दिल्ली में समय पर निगम के चुनाव नहीं हो पाए। कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली सहित पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ था। तीनों निगमों के नगरपालिका सचिव ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर दिल्ली में महापौर पद के लिए चुनाव कराने की अनुमति मांगी थी। मई महीने के आखिर में भी चुनाव प्रक्रिया पूरा कराने की बात हुई थी लेकिन किन्ही कारणों से बात नहीं बन पाई।

वर्तमान में उतरी दिल्ली नगर निगम ( NDMC ) में अवतार सिंह, पूर्वी दिल्ली नगर निगम में अंजु कमलकांत और दक्षिण दिल्ली नगर निगम ( SDMC ) में सुनीता कांगड़ा महापौर हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग