scriptCorona Effect: Maharashtra promotes students of 9-11th, Odisha Govt. closes physical classes in schools | Corona Effect: महाराष्ट्र ने 9-11वीं के छात्रों को किया प्रमोट, ओडिशा ने स्कूलों में बंद की कक्षाएं | Patrika News

Corona Effect: महाराष्ट्र ने 9-11वीं के छात्रों को किया प्रमोट, ओडिशा ने स्कूलों में बंद की कक्षाएं

locationनई दिल्लीPublished: Apr 07, 2021 09:31:02 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Corona Effect: ओडिशा सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 30 अप्रैल तक 9वीं और 11वीं की फिजिकल कक्षाओं को सस्पेंड कर दिया है। जबकि महाराष्ट्र सरकार ने 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के प्रोमोट करने का फैसला लिया है।

students.jpg
Corona Effect: Maharashtra promotes students of 9-11th, Odisha Govt. closes physical classes in schools

नई दिल्ली। कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। देशभर में हर दिन एक लाख के करीब नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी के साथ फैल रहे हैं। लिहाजा, राज्य सरकारों ने एहतियात के तौर पर पाबंदियां लगानी शुरू कर दी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.