scriptदेशभर के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी, दिल्‍ली-पंजाब में मामले बढ़े | Corona infection gained momentum in many states across the country | Patrika News

देशभर के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी, दिल्‍ली-पंजाब में मामले बढ़े

locationनई दिल्लीPublished: Mar 15, 2021 12:37:39 am

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

बीते 44 दिनों में सर्वाधिक मृतकों की संख्या है।
संक्रमण के कारण देश में अब तक 1,58,607 लोगों की मौत हुई।

coronavirus in delhi

150 new corona cases in jabalpur today, horrible situation in mp

नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 संक्रमण के रविवार को 25,320 नए मामले सामने आए हैं। 84 दिनों में संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। देश में अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,59,048 तक पहुंच चुकी है। इससे पहले 20 दिसंबर को संक्रमितों के 26,624 नए मामले मिले थे।
ये भी पढ़ें: कोरोना के मामले मिलने पर एक कॉलेज और दो प्राथमिक स्कूल 14 दिन के लिए बंद

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार,देश में कोविड-19 के कारण रविवार को 161 लोगों की मौत हुई है। बीते 44 दिनों में सर्वाधिक मृतकों की संख्या है। संक्रमण के कारण देश में अब तक 1,58,607 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। वहीं पंजाब, कर्नाटक, गुजरात में भी लगातार मामलों की तादात बढ़ रही है। महाराष्ट्र में रविवार इस वर्ष के सबसे अधिक 16,620 मामले सामने आए हैं। कई जिलों में संक्रमण पर काबू पाने को लेकर कई प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं।
दिल्ली में रविवार को लगातार चार दिनों से 400 से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए। दिल्ली में रविवार को 407 नए मामले आए हैं। कर्नाटक में 934 नए मामले मिले। पंजाब में बीते 24 घंटे में 1,501 मामले सामने आए, वहीं 20 लोगों की मौत हुई।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zxp21
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो