
Corona recovering cases crossed 70 lakhs, know how many people died
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस केसों ( Coronavirius Cases ) की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, लेकिन उसकी संख्या में कमी देखने को मिली है। वहीं रिकवर्ड लोगों की संख्या 70 लाख के पार पहुंच गई हैै। वहीं एक्टिव केसों की संख्या में 9000 केसों से ज्यादा की कमी देखने को मिली है। यह आंकड़े आपके सामने रख रहे हैं वो https://covidindia.org/ के हैं, जोकि आखिरी बार 24 अक्टूबर रात 9 बजकर 53 मिनट में अपडेट हुए हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर वेबसाट के अनुसार कोरोना वायरस केसों की कुल संख्या के साथ बाकी आंकड़ों में किस तरह का बदलाव देखने को मिला है।
भारत में कोरोना वायरस केसों की स्थिति
- देश में कोरोना वायरस के कुल केसों की संख्या हुई 78,45,231।
- ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना के कुल नए केसों में इजाफा 50,907।
- देश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 6,78,872।
- देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट 9012।
- देश में कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या 70,47,505।
- देश में कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या में इजाफा 59,304।
- देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1,18,854।
- देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा 615।
- देश में कोरोना वायरस के होने वाले परिक्षण की कुल संख्या 10,13,82,564।
- देश में कोरोना वायरस के होने वाले परिक्षण की संख्या में इजाफा 12,69,479।
Updated on:
25 Oct 2020 08:03 am
Published on:
25 Oct 2020 07:59 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
