scriptCorona Third Wave: ICU Bed, Oxygen Plant, Vials Of Remdesivir, Govt Prepration To Fight 3rd Wave | Corona Third Wave: कोविड की तीसरी लहर से लड़ने की बड़ी तैयारी, ICU बेड- ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था पूरी | Patrika News

Corona Third Wave: कोविड की तीसरी लहर से लड़ने की बड़ी तैयारी, ICU बेड- ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था पूरी

locationनई दिल्लीPublished: Aug 11, 2021 06:03:32 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Corona Third Wave: सितंबर-अक्टूबर में कोविड की तीसरी लहर आने की आशंका के बीच केंद्र सरकार ने तमाम जरूरी एहतियाती कदम उठाते हुए ऑक्सजीन प्लांट्स, ICU बेड्स, रेमिडिसिवर इंजेक्शन आदि की व्यवस्था कर ली है।

covid_thired_wave.png
Corona Third Wave: ICU Bed, Oxygen Plant, Vials Of Remdesivir, Govt Prepration To Fight 3rd Wave

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में भारी तबाही हुई थी और अब तीसरी लहर (Covid-19 Third Wave) की आशंका को लेकर लोगों में चिंताएं बढ़ती जा रही है। हालांकि, तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर केंद्र सरकार ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने देशभर में ICU बेड्स, ऑक्सीजन प्लांट और रेमडिसिवर इंजेक्शन की पर्याप्त व्यस्था की है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.