
त्रिपुरा दूसरे और मध्य प्रदेश तीसरे नंबर पर।
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है। इस मामले में खास बात यह है कि स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना टीका लगाने के मामले में बिहार सबसे आगे है। बिहार में अभी तक 78.1 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जा चुके हैं जो देश में सबसे ज्यादा है। इस क्रम में दूसरे नंबर पर त्रिपुरा और तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है।
कोरोना टीकाकरण को लेकर जारी ताजा आंकडों के मुताबिक 12 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश ऐसे हैं जिन्होंने अपने 65 फीसदी से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना टीके की पहली खुराक दे दी है। शुरुआत में जब आंकड़े आ रहे थे तो दणिक्षी राज्यों का प्रदर्शन बेहतर नजर आता था। लेकिन ताजा आंकड़ों चौंकाने वाले सामने आए हैं।
त्रिपुरा दूसरे नंबर पर
अगर प्रतिशत के हिसाब से जारी आंकड़ों की बात करें तो बिहार टीकाकरण के मामले में पहले नंबर पर है। इन आंकड़ों में त्रिपुरा दूसरे और एमपी तीसरे नंबर पर है। उत्तराखंड चौथे नंबर पर तथा उत्तर प्रदेश आठवें नंबर पर है। जबकि केरल 11वें नंबर पर है। अन्य कोई दक्षिणी राज्य इसमें शामिल नहीं है।
बता दें कि दो-दो वैक्सीन के साथ देश में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों की बैठक में कहा था कि कोरोना वॉरियसर्स के टीके का खर्चा केंद्र सरकार उठाएगी।
Updated on:
10 Feb 2021 09:13 am
Published on:
10 Feb 2021 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
