14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Vaccine पर विवादः हिंदू महासभा के स्वामी ने कहा- ना करें इस्तेमाल, इसमें मिला है गाय का खून

Corona Vaccine आने से पहले बढ़ा विवाद हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि बोले- इस्तेमाल ना करने लोग स्वामी ने कहा- वैक्सीन में इस्तेमाल किया गया है गाय का खून

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Dec 28, 2020

Swami Chakrapani

स्वामी चक्रपाणि

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) के बढ़ते खतरे के बीच देशभर की नजर टीकाकरण ( Corona Vaccine ) पर टिकी हुई है। ऐसे में वैक्सीन को लेकर एक बार फिर विवाद बढ़ गया है। इस बार हिंदू महासभा के स्वामी ने वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

स्वामी चक्रपाणि ने वैक्सीन पर सवाल खड़े करते हुए लोगों से इसके इस्तेमान ना करने की बात कही है। उन्होंने कोरोना की वैक्सीन के इस्तेमान ना करने की वजह भी बताई है। आपको बता दें कि इससे पहले मुस्लिम संगठन भी कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल ना करने की बात कह चुके हैं।

कोरोना संकट के बीच केंद्रीय मंत्री ने लोगों से की अजीब अपील, जानिए वैक्सीन की बजाय क्या बताया उपाय

हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि ने दावा किया है कि कोरोना वैक्सीन में गाय का खून है। इसलिए इसे देश में इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए। खास बात यह है कि चक्रपाणि ने इसको लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेकर एक ज्ञापन भी भेजा है।

तब तक ना करें इस्तेमाल
स्वामी चक्रपाणि ने राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कहा है कि जब तक ये साफ नहीं हो जाता कि वैक्सीन को किस तरह बनाया गया है और ये किसी व्यक्ति के धर्म को तो प्रभावित या भ्रष्ट नहीं करती तब तक इसका भारत में इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।

हालांकि स्वामी ने ये भी माना कि देश से कोरोना का खात्मा होना चाहिए और जल्द ही वैक्सीन भी लगाई जानी चाहिए, लेकिन इसके चलते अपने धर्म को नष्ट नहीं किया जा सकता।

स्वामी चक्रपाणि ने कहा- जब भी कोई दवाई या उत्पाद बनता है तो उसमें क्या क्या मिलाया गया है, इसकी जानकारी दी जाती है। ऐसे में कोरोना वैक्सीन को लेकर भी जानकारी मिलनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमको ऐसी जानकारी मिली है कि अमरीका की जो वैक्सीन तैयार हुई है, उसमें गाय के खून का इस्तेमाल किया गया है। सनातन धर्म में गाय को माता मानते हैं और ऐसे में अगर गाय के खून को हमारे शरीर में पहुंचाया जाता है तो उसे हमारे धर्म को नुकसान पहुंचाने की कोशिश होगी।

स्वामी ने ये भी कहा कि सनातन धर्म को खत्म करने को लेकर सालों से यह साजिश रची जा रही है। इसी वजह से हम चाहते हैं कि कोरोना को लेकर भी अगर कोई वैक्सीन आ रही है तो उसके बारे में भी पहले पूरी जानकारी दी जाए।

कोरोना संकट के बीच चीन पर भारत की सबसे बड़ी कार्रवाई, ऐसे बढ़ी ड्रैगन की मुश्किल

यही नहीं उनकी मांग है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी जानकारियां सरकार को सार्वजनिक करनी चाहिए। भले ही अभी अमरीका की वैक्सीन को लेकर जानकारी सामने आई है, लेकिन भविष्य में भारत में आने वाली वैक्सीन को लेकर भी सभी जानकारियां साझा की जानी चाहिए।