30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली सरकार की योजना: पहले स्वास्थ्य कर्मियों और फिर बच्चों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन

दिल्ली में कोविड वैक्सीन के पहले फेज के लिए 2 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया दिल्ली सरकार की पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंट लाइन योद्धाओं को वैक्सीन देने की

2 min read
Google source verification
दिल्ली सरकार की योजना: पहले स्वास्थ्य कर्मियों और फिर बच्चों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन

दिल्ली सरकार की योजना: पहले स्वास्थ्य कर्मियों और फिर बच्चों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली। दिल्ली में कोविड वैक्सीन ( Corona Vaccine in Delhi ) के पहले फेज के लिए 2 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। दिल्ली सरकार ( Delhi Govrnment ) के मुताबिक सबसे पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य कर्मी ( Health Workers ) और फ्रंट लाइन योद्धाओं को वैक्सीन देने की है। सरकार अपनी प्राथमिकता तय करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन योद्धाओं की लिस्ट बना रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ( Delhi Health Minister Satyendra Jain ) ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन योद्धाओं के बाद हमारे बुजुर्ग और बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी। फिर हम सारे दिल्ली का वैक्सीनेशन ( Vaccination of Delhi ) करेंगे। दिल्ली सरकार, दिल्ली की पूरी आबादी को टीका लगाने में पूरी तरह सक्षम है। हमने वैक्सीन के लिए स्टोरेज के लिए भी इंतजाम कर लिए हैं। हम बस वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं।

Bihar: सुशील मोदी ने छोड़ी विधान परिषद की सदस्यता, 12 को लेंगे राज्य सभा की शपथ

दिल्ली सरकार कह चुकी है कि कोरोना की वैक्सीन आने पर सिर्फ तीन -चार हफ्तों के अंदर पूरी दिल्ली को यह वैक्सीन लगाई जा सकती है। हालांकि वैक्सीन आने के बाद, यह वैक्सीन की उपलब्धता पर निर्भर करेगा कि दिल्ली के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने में कितना समय लगता है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन आने के बाद हम तीन से चार हफ्तों में सारी दिल्ली को वैक्सीन लगाने के लिए तैयार हैं। दिल्ली सरकार के पास पर्याप्त साधन हैं और कोरोना की वैक्सीन मिलने के कुछ सप्ताह में ही इसे दिल्ली के सारे लोगों तक पहुंचा दिया जाएगा।

देश के इस शहर में ब्लड डोनेट करने वालों को मिल रहा मुफ्त चिकन और पनीर का ऑफर

उन्होंने कहा कि हमारे पास कई तरह के साधन हैं जैसे कि मोहल्ला क्लीनिक, पॉलीक्लिनिक, डिस्पेंसरीज और अस्पताल आदि। इसके अलावा दिल्ली में वैक्सीन के स्टोरेज की भी कोई दिक्कत नहीं है। दिल्ली सरकार कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध होने पर जल्द से जल्द सभी दिल्ली वालों को लगाने का दावा कर रही है। इसके साथ ही सरकार का दावा है कि कोरोना वैक्सीन की स्टोरेज को लेकर भी कोई समस्या नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, "वैक्सीन की स्टोरेज कई जगह होगी। हालांकि अभी सबसे बड़ी बात वैक्सीन का उपलब्ध होना है।

भारत में Corona Vaccine को लेकर इंतजार खत्म! जानें कब से शुरू होगा टीकाकरण?

सत्येंद्र जैन ने बताया कि वैक्सीन में स्टोरेज इक्यूपमेंट के साथ ही होता है, ड्राई आइस में उसे स्टोर किया जाता है। किसान आंदोलन पर सतेंद्र जैन ने कहा कि किसान हमारे देश के रीढ़ की हड्डी हैं। केंद्र सरकार को किसान कि सारी मांगे तुरंत मान लेनी चाहिए।