नई दिल्लीPublished: Jul 24, 2021 11:50:31 am
Shaitan Prajapat
भारत में महामारी कोरोना वारयस का संकट बरकरार है। देश में पिछले 24 घंटों में 37 हजार 342 कोरोना के नए मामले सामने आए है। इस दौरान 546 संक्रमित मरीजों की जान चली गई है।
नई दिल्ली। भारत में महामारी कोरोना वारयस का संकट बरकरार है। देश में पिछले 24 घंटों में 37 हजार 342 कोरोना के नए मामले सामने आए है। इस दौरान 546 संक्रमित मरीजों की जान चली गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यह आंकड़े जारी किए है। वहीं पिछले 24 घंटे में 35,087 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 3464 एक्टिव केस बढ़ गए। रिकवरी रेट की बात करे तो देश में कोरोना की रिकवरी रेट 97.35 फीसदी तक पहुंच गई है। आंकड़ों में बताया गया कि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। वहीं देश में कोविड-19 टीके की अब तक 42.78 खुराकें दी जा चुकी हैं।