scriptदेश में 150 दिन में ठीक हुए 10 लाख Corona Patients, 64.4 फीसदी हुआ रिकवरी रेट | Coronavirus 10 lakh Patients Recover in 150 days in India reach 64.4 percent rate | Patrika News

देश में 150 दिन में ठीक हुए 10 लाख Corona Patients, 64.4 फीसदी हुआ रिकवरी रेट

locationनई दिल्लीPublished: Jul 30, 2020 06:22:26 pm

देशभर में तेजी से बढ़ रहे Coronavirus के खतरे के बीच आई अच्छी खबर
150 दिन में 10 लाख Corona Patients हुए ठीक, 64.4 फीसदी रिकवरी रेट
पिछले एक हफ्ते में रोजाना 34,000 कोरोना रोगी हुए ठीक

Coronavirus In India

भारत में 150 दिन में ठीक हुए कोरोना के 10 लाख से ज्यादा मरीज

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( coronavirus ) की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। अब तक देश में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 16 लाख के करीब पहुंच गई है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ( Health Ministry )की मानें तो देश में कोरोना का रिकवरी रेट ( Corona Recovery Rate ) भी तेजी से सुधर रहा है। देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 64.44 प्रतिशत तक पहुंच गया है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रायल के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में रोजाना 34 हजार कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।
इसी के साथ देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 10 लाख को पार कर चुकी है। यानी पिछले 150 दिनों में देश में 10 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।
मानसून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया सबसे बड़ा अलर्ट, देश के इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

कोरोना संकट के बीच देश में कुछ अच्छे संकेत भी सामने आ रहे हैं। भले ही लगातार कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है, लेकिन इस वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।
देश में बुधवार रात तक, कोरोना संक्रमित कुल 15,82,730 मरीजों में से 10 लाख 19 हजार 297 तक पहुंच गया। देश में कोरोना का रिकवरी रेट 64.4% है। जबकि दुनियाभर में ये आंकड़ा 61.9 फीसदी है।
ये आंकड़े बताते हैं कि देश में कोरोना को लेकर सही दिशा में काम हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इन आंकड़ों के चलते खुशी जाहिर की है। मंत्रालय का कहना है कि लोग इस बीमारी से तेजी से उबर रहे हैं।
आपको बता दें कि 28 मई को, देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या ठीक हो चुके मरीजों की संख्या से 23,000 से ज्यादा थी। लेकिन धीरे-धीरे इसमें सुधार देखने को मिला। 13 जून तक ये अंतर खत्म हो चुका था। अब तो ठीक हो चुके मरीजों की संख्या सक्रिय मरीजों की संख्या से करीब-करीब दो गुनी है।
रफाल विमानों के आते ही देश में हुआ बड़ा आतंकी हमला, जोरदार धमाके में सेना के तीन जवान शहीद

हालांकि देश में अब भी 5 लाख 28 हजार 459 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। यही नहीं रोजाना 45 से 50 हजार के करीब नए मामले सामने भी आ रहे हैं। ऐसे में सरकार के लिए इन नए मामलों पर नियंत्रण करना बड़ी चुनौती भी है।
कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या को 10 लाख पहुंचने में दो मार्च के बाद से 150 दिन लगे हैं। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों को संख्या को 2,50,000 पहुंचने में 114 दिन लगे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो