17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 30 हजार नए मामले सामने आए

कोरोना वायरस के खतरे को मुंबई में बस-रेलवे स्टेशन और मॉल में एंटिजन टेस्ट किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
maharshtra coronacases

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी की राजधानी बन चुके महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में संक्रमण के तीस हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस साल ये अब तक के सबसे अधिक मामले पाए गए हैं। ये 30 हजार 535 मामले हैं। कोरोना वायरस के खतरे को मुंबई में बस-रेलवे स्टेशन और मॉल में एंटिजन टेस्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: कंपनी का दावा: कोरोना के खिलाफ 79 फीसदी असरदार है एस्ट्राजेनेका वैक्सीन

राज्य में अबतक 53 हजार 399 लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमण के नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 लाख 79 हजार 682 हो चुकी है। इससे तीन दिन पहले ही कोरोना वायरस के 25,833 दैनिक नए मामले सामने आए थे। वहीं इससे पहले सितंबर, 2020 को 24,896 नए मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 11 हजार 314 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद दिन में अस्पताल से छुट्टी मिली। इसके साथ ही कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 22 लाख 14 हजार 867 तक हो चुकी है। मुंबई में कोरोना के तीन हजार 779 नए मामले सामने आ चुके हैं और 10 मरीजों की मौत हुई।