
India में कोरेाना वायरस ( Coronavirus ) से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 26,47,664।
नई दिल्ली। देशभर मे कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। अभी तक हर रोज 60 हज़ार से ज्यादा मरीज़ सामने आ रहे थे। अब उसमें थोड़ी कमी दर्ज की गई है। कोरेाना मरीजों ( Corona Patients ) को लेकर जारी ताजा आंकडों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 57982 नए मरीज सामने आए।
नए मरीजों का आंकड़ा सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल मरीज़ों की संख्या बढ़कर 26 लाख से ज्यादा हो गई है। अगर मरने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 941 लोगों की इससे मौत हुई है।
सक्रिय मरीजों की संख्या 6,76,900
स्वास्थ्य मंत्रालय ( Health Ministry ) की ओर से जारी रिपोर्ट में मुताबिक पिछले 24 घंटों में 57,982 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 26,47,664 पहुंच गई है। इनमें 19,19,843 लोग ऐसे हैं जो इलाज के ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
वर्तमान में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों ( Active Case ) की संख्या 6,76,900 रह गई है। वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 50,921 पहुंच गई है।
3 करोड़ से ज्यादा टेस्ट
अगर कुल टेस्टिंग की बात करें तो देशभर में 3 करोड़ से ज्यादा कोरोना वायरस के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ( ICMR ) के ज़रिए जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 16 अगस्त तक मुल्कभर में 3,00,41,400 सैंपलों के टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें 7,31,697 सैंपलों के टेस्ट कल किए गए हैं।
न्यूजीलैंड में कोरोना से टला चुनाव
कोरोना वायरस महामारी के लौटने की वजह से न्यूजीलैंड में आम चुनाव को भी प्रभावित कर दिया है। कोरोना वायरस की वजह से 19 सितंबर को न्यूजीलैंड में होने वाले आम चुनाव को 27 दिन आगे के लिए टाल दिया गया है। प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने सोमवार को कोरोना वायरस के मामलों में भारी वृद्धि के बीच आम चुनाव में 4 सप्ताह की देरी की घोषणा की।
Updated on:
17 Aug 2020 07:27 pm
Published on:
17 Aug 2020 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
