
नई दिल्ली। भारत में भी कोरोना वायरस ( coronavirus ) का खतरा बढ़ रहा है। दिल्ली में कोरोना का मामला सामने आने के बाद आगरा ( Agra ) में मिले छह मरीजों को टेस्ट लिए सफदरजंग अस्पताल भेजा गया था। लेकिन अब ख़बर आ रही है कि छह मरीजों के टेस्ट नेगेटिव पाए गए हैं। बता दें कि सभी मरीज एक ही परिवार के हैं।
कोरोना के संदेह में 13 लोगों की जांच
बता दें कि आगरा के जिला अस्पताल में सोमवार को कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) के संदेह में 13 लोगों की जांच हुई थी। जांच के बाद सैंपल लखनऊ भेज दिया गया था। मंगलवार को 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें दिल्ली भेज दिया गया। वहीं, परिवार के बाकी सात सदस्यों को घर पर ही आईसोलेशन में रखा गया है।
सैंपल पुणे भेजे गए
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन लोगों के संपर्क में आने वाले 15 और लोगों की जांच की जा रही है। उनके सैंपल लिए गए हैं। वहीं, ऐहतियात के तौर पर पुष्टि के लिए सभी मरीजों के सैंपल पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे गए हैं।
70 लोगों को निगरानी में रखा गया
दिल्ली में कोरोना वायरस ( Coronavirus in Delhi ) की पुष्टि होने के बाद ऐहतियात के तौर पर 70 लोगों को निगरानी में रखा गया है। 70 लोगों में से 6 आगरा और 44 दिल्ली-एनसीआर के हैं। ये लोग कोरोना मरीज के यहां हुई पार्टी में शामिल हुए थे। सभी की लगातार जांच की जा रही है।
ऐहतियात के तौर पर 5 स्कूल बंद
कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली-एनसीआर के 5 स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इनमें नोएडा ( Coronavirus In Noida ) को दो स्कूल शामिल हैं। इनमें से एक स्कूल में दिल्ली के रहने वाले दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल स्कूल को गौतम बुद्ध नगर के चीफ मेडिकल ऑफिसर की सलाह पर शुक्रवार तक के लिए बंद किया गया है। दूसरे स्कूल को 10 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।
Updated on:
04 Mar 2020 12:10 pm
Published on:
04 Mar 2020 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
