17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना से राहतः देश में 10 मरीज हुए ठीक, जल्द अस्पताल से मिलेगी छुट्टी

Coronavirus को लेकर आई अच्छी खबर 10 मरीजों की तबीयत हुई ठीक स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी, जल्द मिलेगी छुट्टी

less than 1 minute read
Google source verification
coronavirus

कोरोनावायरस से राहत

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोहराम मचा चुके कोरनावायरस ( coronavirus ) को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। देश में कोरोनावायरस के 10 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। ये जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्रालय ( Health Ministry ) की ओर से दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक कोरोनावायरस से संक्रमित 7 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं।

जबकि तीन की हालत पहले ही सुधार आ चुका है।

अब तक देशभर में कुल 81 मरीजों की पहचान हुई थी इनमें से 71 की हालत स्थिर बनी हुई है।

कोरोनावायरस को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला, सोमवार से नहीं होगा ये काम

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित सात और मरीज ठीक हो गए हैं। उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी। जबकि 71 की हालत स्थिर है।

अग्रवाल के मुताबिक जापान के 124 और चीन के 112 व्यक्तियों की Covid-19 की जांच नकारात्मक पाए जाने के बाद उन्हें शुक्रवार से छुट्टी दी जाएगी।

अधिकारी ने यह भी बताया कि फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए एअर इंडिया का विमान शनिवार को उड़ान भरेगा। वह दिल्ली के हवाई अड्डे पर रविवार को उतरेगा।

वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुके कोविड-19 के कारण विश्वभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वायरस से होने वाली मौत का आंकड़ा पांच हजार पार कर चुका है।

अस्पतालों में मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, स्कूल, कॉलेज, कार्यालय, स्टेडियम बंद हो रहे हैं और वित्तीय एवं आर्थिक गतिविधियों पर इसका बहुत बुरा असर पड़ रहा है।