29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: तिहाड़ सहित दिल्ली के सभी जेलों में अलर्ट, बनाए गए आइसोलेशन वार्ड

Coronavirus को लेकर तिहाड़ में आई अलर्ट हर जेल में एक आइसोलेशन वार्ड का किया गया इंतजाम कोरोना को लेकर जेले में चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

2 min read
Google source verification

image

Shiwani Singh

Mar 14, 2020

tihad jail

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) को हराने के लिए दिल्ली की तिहाड़ सहित सभी 16 जेलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। हर जेल में एक आइसोलेशन वार्ड का इंतजाम किया गया है। जेल के डॉक्टरों और अस्पताल कर्मचारियों को 24 घंटे सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं, जबकि जेल कर्मचारियों और यहां की जेलों में बंद कैदियों को कोरोना से बचाव और सावधानी रखने के उपाय बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-ICMR महानिदेशक की चेतावनी, कोरोना को कंट्रोल करने के लिए भारत के पास 30 दिन

शनिवार को महानिरीक्षक राज कुमार ने मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, 'शुक्रवार को सभी जेलों में इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में जेल स्टाफ, डॉक्टर-नसिर्ंग स्टाफ भी शामिल हुआ। मौजूद लोगों को बताया गया कि कोरोना को हौवा न बनाया जाए। इसके उपायों को प्राथमिकता पर अमल में लाया जाए। आप खुद को जागरूक करने के साथ-साथ सामने मौजूद और साथ वाले को भी कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताएं। इन उपायों को प्राथमिकता पर अमल में भी लाएं।'

जेल अपर महानिरीक्षक ने मीडिया को आगे बताया, 'दिल्ली में तिहाड़, मंडोली, रोहिणी सहित कुल 16 जेल हैं। इनमें से दो जेल में करीब 450 महिला कैदी बंद हैं। इस वक्त दिल्ली की 16 जेलों में एक अनुमान के मुताबिक 17500 के करीब सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदी बंद हैं।'

कोरोना वायरस से अलर्ट रहने के दौरान जेल के डॉक्टर कैदियों और स्टाफ को बता रहे हैं कि हर कोई ज्यादा से ज्यादा खुद की सफाई पर ध्यान दे। साबुन से जितनी ज्यादा बार हो सके, हाथ धोये। अगर कोई कैदी या जेल स्टाफ इस मामले में लापरवाही बरतता नजर आये तो उसे भी हाथ धोने के लिए टोकें। प्रोत्साहित करें। क्योंकि कोरोना से बचाव उसके उपाय को अमल में लाना ही है। न कि कोई दवाई आदि मददगार है।

यह भी पढ़ें-Coronavirus: मास्क और सैनेटाइजर की कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं, होगी 7 साल की

दिल्ली जेल महानिदेशालय के मुताबिक, हर जेल में एक-एक आइसोलेशन वार्ड बनाने की कोशिश की गई है। जहां आइसोलेशन वार्ड बन पाने की गुंजाइश नहीं थी, वहां जेल बैरक को ही आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया है। ताकि आपात स्थिति में पीड़ित को एकांत स्थान मुहैया कराने में विलंब न हो।

दिल्ली जेल के अपर महानिरीक्षक राज कुमार के मुताबिक, टजेल परिसर में अभी तक किसी भी स्टाफ या कैदी में कोरोना जैसे किसी वायरस की कोई शिकायत सामने नहीं आई है।' उन्होंने आगे कहा, 'कोरोनावायरस से बचाव के उपायों पर खुद तिहाड़ जेल महानिदेशक संदीप गोयल नजर रखे हुए हैं, ताकि लापरवाही की कहीं कोई गुंजाइश ही बाकी न रहने पाए।'

Story Loader