
नई दिल्ली। निजामुद्दीन मरकज विवाद के बाद तबलीगी जमात के लोग अब एक और विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक नरेला में तबलीगी जमात के जलसे में शामिल लोगों के लिए बने आइसोलेशन कैंप में अब मदद के लिए इंडियन आर्मी की एक मेडिकल टीम वहां पहुंच गई है।
हालांकि पत्रिका इस बात की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन सूचना है कि कुछ आइसोलेशन सेंटरों पर रखे गए तबलीगी जमात के कुछ लोग डॉक्टरों और नर्स से अशोभनीय व्यवहार कर रहे हैं।
इस बात को ध्यान में रखते हुए इंडियन आर्मी ने अपनी मेडिकल टीम के साथ हथियारबंद प्रोटेक्शन टीम को नरेला आइसोलेशन सेंटर भेजा है। जानकारी के मुताबिक इंडियन आर्मी के पास नरेला आइसोलेशन कैंप से मेडिकल हेल्थ के लिए रिक्वेस्ट आई थी जिसके बाद इंडियन आर्मी ने अपने दो डॉक्टरों और दो सपोर्टिंग स्टाफ की एक टीम नरेला भेजी है। इस टीम के साथ आर्मी की एक छोटी प्रोटेक्शन टीम भी भेजी गई है।
इसी तरह की सूचना बुधवार को उत्तर रेलवे के सीआरपीओ दीपक कुमार ने भी दी थी। उन्होंने बताया था कि जब मंगलवार की रात तबलीगी जमात के लोगों को तुगलकाबाद स्थित आइसोलेशन सेंटर पहुंचाया गया तो वे लोग वहां के स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने लगे। वे कर्मचारियों और डॉक्टरों के साथ बदसलूकी करने के साथ ही उन पर थूक भी रहे हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित मरकज आने वाले तबलीगी जमात के जलसे में शामिल कोरोना संदिग्धों को नरेला सहित अलग - अलग जगह बने आइसोलेशन कैंप में रखा गया है। इन कैंपों से अब तबलीगी के लोगों द्वारा अशोभनीय व्यवहार की सूचनाएं आ रही है।
Updated on:
03 Apr 2020 01:02 pm
Published on:
03 Apr 2020 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
