26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown 4.0 की शुरुआत के पहले ही दिन देश में COVID-19 केस पहुंचे 1 लाख पार

देश में अब कुल 1 लाख 161 कोरोना वायरस के केस आ चुके हैं। भारत में कुल 3,103 लोगों की मौत की वजह बनी यह महामारी। कुल 4,713 नए मामलों में से महाराष्ट्र में एक दिन में 2033 केस।

2 min read
Google source verification
coronavirus cases cross 1 lakh in India

coronavirus cases cross 1 lakh in India

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस आने के कुल 109 दिन बाद देश में कुल केस की संख्या सोमवार को 1 लाख का आंकड़ा पार कर गई। संक्रमित लोगों के दोगुने होने की दर 12 दिनों की है। हाल के दिनों में वायरस के फैलने और संक्रमित मामलों में आई तेजी स्पष्ट रूप से सरकार की चिंता का कारण बनी है।

बोलने के साथ चलने-फिरने में आए परेशानी तो समझिए कोरोना का खतरा मंडरा रहा है

सोमवार को देश भर से कोरोना वायरस के 4,713 नए मामले सामने आए, जो अब तक एक ही दिन में तीसरा सबसे बड़ा उछाल है। इनमें से अकेले महाराष्ट्र में ही 2,033 मामले रिपोर्ट किए गए। सोमवार को 24 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा नए मामलों की सूचना दी गई।

वहीं, इन आंकड़ों के बीच एक अच्छी बात यह है कि संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को रिकवरी रेट 38.8 फीसदी के साथ यह आंकड़ा 38,908 पर पहुंच गया। वहीं, देश में यह महामारी अब तक 3,103 लोगों की मौत की वजह बनी है। कोरोना वायरस की भारत में मृत्यु दर भी अपेक्षाकृत कम 3.1 फीसदी है।

पांच डॉक्टरों ने किया एक युवती के मुंह में इंफेक्शन का ऑपरेशन, बाद में सभी की जांच में हुआ बड़ा खुलासा

हालांकि सोमवार से शुरू लॉकडाउन 4.0 के बावजूद देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों की संख्या अभी भी बढ़ रही है। सोमवार को तमिलनाडु (536), गुजरात (366), दिल्ली (299), मध्य प्रदेश (254), उत्तर प्रदेश (177) और बिहार से 103 नए मामले सामने आए।

जबकि राजस्थान और कर्नाटक ने क्रमशः 305 और 99 मामलों के साथ अब तक एक ही दिन में सर्वाधिक मामलों का उछाल दर्ज किया। सोमवार को वायरस से 131 मौतों के साथ ही लगातार चौथे दिन देश में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 100 से ऊपर रही। इनमें महाराष्ट्र ने सबसे अधिक 51 मौतें दर्ज की गई, जिनमें 23 मुंबई से ही हैं। वहीं, गुजरात में 35 और दिल्ली में 12 मौते हुईं।