
coronavirus cases cross 1 lakh in India
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस आने के कुल 109 दिन बाद देश में कुल केस की संख्या सोमवार को 1 लाख का आंकड़ा पार कर गई। संक्रमित लोगों के दोगुने होने की दर 12 दिनों की है। हाल के दिनों में वायरस के फैलने और संक्रमित मामलों में आई तेजी स्पष्ट रूप से सरकार की चिंता का कारण बनी है।
सोमवार को देश भर से कोरोना वायरस के 4,713 नए मामले सामने आए, जो अब तक एक ही दिन में तीसरा सबसे बड़ा उछाल है। इनमें से अकेले महाराष्ट्र में ही 2,033 मामले रिपोर्ट किए गए। सोमवार को 24 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा नए मामलों की सूचना दी गई।
वहीं, इन आंकड़ों के बीच एक अच्छी बात यह है कि संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को रिकवरी रेट 38.8 फीसदी के साथ यह आंकड़ा 38,908 पर पहुंच गया। वहीं, देश में यह महामारी अब तक 3,103 लोगों की मौत की वजह बनी है। कोरोना वायरस की भारत में मृत्यु दर भी अपेक्षाकृत कम 3.1 फीसदी है।
हालांकि सोमवार से शुरू लॉकडाउन 4.0 के बावजूद देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों की संख्या अभी भी बढ़ रही है। सोमवार को तमिलनाडु (536), गुजरात (366), दिल्ली (299), मध्य प्रदेश (254), उत्तर प्रदेश (177) और बिहार से 103 नए मामले सामने आए।
जबकि राजस्थान और कर्नाटक ने क्रमशः 305 और 99 मामलों के साथ अब तक एक ही दिन में सर्वाधिक मामलों का उछाल दर्ज किया। सोमवार को वायरस से 131 मौतों के साथ ही लगातार चौथे दिन देश में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 100 से ऊपर रही। इनमें महाराष्ट्र ने सबसे अधिक 51 मौतें दर्ज की गई, जिनमें 23 मुंबई से ही हैं। वहीं, गुजरात में 35 और दिल्ली में 12 मौते हुईं।
Updated on:
19 May 2020 03:02 pm
Published on:
19 May 2020 08:17 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
