26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus cases in India: 5 दिन में रिकॉर्ड 50 हजार केस बढ़े, आज से मंदिर-मॉल-दफ्तर खुले

बीते 24 घंटे के भीतर देश में ( Coronavirus cases in India ) करीब 10 हजार नए केस आए सामने। इस दौरान 206 लोगों की मौतें जबकि अब तक 7135 की जान ( coronavirus deaths in India ) गई। देश ( India ) में 1,25,381 एक्टिव केस ( coronavirus) हैं, जबकि 1,24,095 लोगों की रिकवरी।

2 min read
Google source verification
ओडिशा में यूं आई Coronavirus संक्रमितों की बाढ़, गंजाम में हालत खराब

ओडिशा में यूं आई Coronavirus संक्रमितों की बाढ़, गंजाम में हालत खराब

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस केे नए मामलों ( Coronavirus cases in India ) की तादाद तेजी से बढ़ रही है। आलम यह है कि बीते पांच दिनों के भीतर संक्रमण ( Coronavirus Outbreak ) की कुल संख्या दो लाख से 50 हजार बढ़कर 2.5 लाख तक पहुंच गई। इतनी तेजी से बढ़ती संख्या के बावजूद ध्यान देने वाली बात यह है कि आज यानी सोमवार से देश में मंदिर-मस्जिद, मॉल-रेस्टोरेंट्स, ऑफिस समेत तमाम स्थानों को खोल ( Unlock 1.0 ) दिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के दो विशेषज्ञों का बड़ा दावा, इस महीने तक खत्म होगा भारत में कोरोना वायरस का कहर

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ( MoHFW ) के सोमवार सुबह जारी डेली अपडेट के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों के भीतर अब तक एक दिन में सर्वाधिक 9,983 केस ( coronavirus ) सामने आए हैं। यह एक नया रिकॉर्ड है। इसके साथ ही देश में अब कुल कोरोना वायरस के मामले ( coronavirus India ) बढ़कर 2,56,611 तक पहुंच गए हैं।

वहीं, बीते 3 जून को देश भर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 2,01,997 तक पहुंच गई थी। इस माह देश में रोजोना कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है। एक दिन में लगभग 8,000 संक्रमणों से देशभर के आंकड़े अब करीब 10,000 प्रतिदिन बढ़ रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलत है कि भारत में रविवार को कोरोनो वायरस बीमारी के 9,983 नए मामले सामने आए और 206 लोगों की मौतें हो गई। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 1,25,381 एक्टिव केस हैं, जबकि 1,24,095 लोग सही-डिस्चार्ज या माइग्रेट होकर जा चुके हैं। जबकि देश में इस महामारी ने अब तक 7135 की जान ले ली है।

वहीं, अमरीका की जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक 2,46,628 केस के साथ भारत अब संयुक्त राज्य अमरीका, ब्राजील, रूस और यूनाइटेड किंगडम के बाद दुनिया का पांचवा सबसे ज्यादा कोरोना वायरस प्रभावित देश है।

वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, इस बार कोरोना वायरस महामारी के बीच मानसून लाने वाला है बड़ी परेशानी

देश में कोरोना वायरस के रोजाना रिकॉर्ड बढ़ोतरी वाले सामने आते केस के बीच सोमवार से धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल और रेस्तरां खुल गए हैं। गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक सोमवार से कंटेंनमेंट जोन के अलावा बाकी सभी स्थानों पर तीन चरणों में प्रतिबंधित गतिविधियों को खोला जा रहा है। इसके लिए कड़े नियमों के साथ स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल्स ( SOP ) बनाए गए हैं जो आगामी 30 जून तक लागू रहेंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 1,20,406 है, जबकि कुल 1,19,292 लोग रिकवर हुए हैं और एक मरीज माइग्रेट कर चुका है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब तक लगभग 48.37 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।

रविवार को 3,007 नए मामलों के सामने आने के बाद महाराष्ट्र ने कोरोना वायरस मामलों की संख्या के लिहाज से चीन को पीछे छोड़ दिया है। जहां वैश्विक देशों की सूची में 18वें पायदान वाले चीन में कुल कोरोना केस 83,036 पाए गए हैं, महाराष्ट्र में यह संख्या 85,975 पहुंच चुकी है।

सुप्रीम कोर्ट के जज का खुलासा, लॉकडाउन के दौरान परिवारों को लेकर सामने आई चिंताजनक तस्वीर

वहीं, मुंबई के धारावी से कुछ अच्छी खबरें भी मिलीं है। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती है और कोरोना हॉटस्पॉट माने जाने वाले इस इलाके के बारे में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के अधिकारी ने बताया कि पिछले छह दिनों में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि यहां के कुल 1,899 रोगियों में से 939 मरीज ठीक हो गए हैं।