
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) के तेजी से बढ़ते प्रभाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश के सबसे ज्यादा संक्रमणग्रस्त 10 राज्यों की 20 शहरों में मेडिकल टीम ( Medical Team ) भेजने का फैसला लिया है। ये टीमें राज्यों के साथ तालमेल बनाकर वहां पर कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने का काम करेंगी। बताया गया है कि इन शहरों में युद्धस्तर पर कोरोना को नियंत्रित करने का काम जरूरी हो गया है।
बता दें कि रविवार को एक ही दिन में COVID-19 मामलों में सबसे ज्यादा बढोतरी हुई थी। कोरोना संक्रमण के 2,487 नए मामलों के सामने आने से मरीजों की संख्या 40 हजार पार कर गया। साथ ही कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा भी रविवार को 10 लाख को पार कर गया।
जिन 20 शहरों के लिए केंद्र ने अपनी टीम को रवाना किया उनमें मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली (दक्षिण-पूर्व), इंदौर, पुणे, जयपुर, ठाणे, सूरत, चेन्नई, हैदराबाद, भोपाल, जोधपुर, दिल्ली (मध्य), आगरा, कोलकाता, कुरनूल, वडोदरा, कृष्णा, लखनऊ और गुंटूर शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देशभर में अब प्रति दिन 74,000 कोरोना टेस्ट हो रहा है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा संक्रमणग्रस्त 20 जिलों में कुल मरीजों की संख्या में भागीदारी 68 फीसदी की है।
कुल मौतों में इन 20 जिलों से 72 फीसदी मरीज हैं। उन्होंने कहा कि हालात को खराब होते देख 20 शहरों में केंद्रीय टीम भेजने का फैसल लिया गया है। ताकि युद्धस्तर पर काम कर कोरोना को नियंत्रित किया जा सके।
Updated on:
04 May 2020 02:04 pm
Published on:
04 May 2020 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
