
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या को देखते हुए उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। महाराष्ट्र में कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट किए जाएंगे। महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। इसके साथ ही कक्षा 9 से 11 तक के छात्रों के संबंध भी जल्द फैसला लिया जाएगा।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगाता बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को ही राज्य में कोरोना वायरस के 47 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। ऐसे में राज्य की उद्धव सरकार कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर काफी चिंतित है। सरकार का कहना है कि अगर यही स्थिति बनी रही तो महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
Updated on:
03 Apr 2021 04:34 pm
Published on:
03 Apr 2021 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
