महाराष्ट्र में 47 हजार से ज्यादा कोरोना केस, CM उद्धव ठाकरे ने दिए लॉकडाउन के संकेत
In view of #COVID19 situation, all state board students across Maharashtra state from Class 1 to Class 8 will be promoted to next class without any exam. A decision regarding students of class 9 and 11 will soon be taken: Varsha Gaikwad, Maharashtra Minister (School Education) pic.twitter.com/Fp9KxbMwfA
— ANI (@ANI) April 3, 2021
दिल्ली में लॉकडाउन का कोई विचार नहीं, भविष्य में बातचीत कर होगा निर्णय: CM
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगाता बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को ही राज्य में कोरोना वायरस के 47 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। ऐसे में राज्य की उद्धव सरकार कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर काफी चिंतित है। सरकार का कहना है कि अगर यही स्थिति बनी रही तो महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता।