
कोरोनावायरस के लिए केंद्र सरकार ने बनाया कंट्रोल रूम, लगातार आ रहे फोन कॉल और ई-मेल
नई दिल्ली। कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को अपनी जद में ले लिया है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। भारत में कोरोनावायरस से एक मरीज की मौत भी हो गई है। वहीं 81 मरीजों में कोरोना के संक्रमण पाए गए हैं। इन्हें अस्पतालों के आइसोलेशन वॉर्डों में रखा गया है। इस वायरस को लेकर दिल्ली, मुंबई समेत पूरे देश में प्रशासन हाई अलर्ट पर है। दिल्ली में कोरोनावायरस के लिए स्पेशल कंट्रोल रूम तैयार किए गए हैं। यह विशेष कंट्रोल रूम नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल यानी राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ने बनाया है।
फोन कॉल और ईमेल के जरिए दिए जा रहे सुझाव
आज तक इस कंट्रोल रूम में 34158 कॉल आ चुकी हैं। इनमें से 1165 कॉल विदेश से मिले हैं। वहीं कोरोना वायरस को लेकर 24,902 ईमेल भी आए हैं। 24 घंटे यहां लोगों के सवालों का जवाब दिया जा रहा है।
दुनिया के अन्य देशों से आ रहे कॉल
कंट्रोल रूम में देश के विभिन्न हिस्सों से ही नहीं दुनिया के दूसरे देशों में बसे भारतीयों के भी फोन कॉल और ईमेल आ रहे हैं। पत्रिका संवाददाता मुकेश केजरीवाल ने कंट्रोल रूम में जाकर हालात का जायजा लिया। संवाददाता मुकेश केजरीवाल ने एनसीडीसी के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. टी. जे थॉमस से खास बातचीत की।
Updated on:
13 Mar 2020 10:22 pm
Published on:
13 Mar 2020 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
