
ICMR Good News
नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों के बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने एक अच्छी खबर दी है। काउंसिल के मुताबिक केंद्र सरकार COVID-19 संक्रमण दर को धीमा करने में सक्षम रहा है। केंद्र द्वारा लागू किए गए नेशनल लॉकडाउन के 30 दिन पूरा होने के दौरान इस अवधि में संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को सपाट किया जा सका है।
गुरुवार को केंद्र सरकार और ICMR के उच्चाधिकारियों ने बताया कि देश में फिलहाल हालात स्थिर हैं। संक्रमण की दर अब तकरीबन सीधी (सपाट) है और यह कई गुना तेजी से बढ़कर ऊपर की ओर नहीं जा रही है। इस दौरान यह भी बताया गया कि COVID-19 की टेस्टिंग में भी बढ़ोतरी की गई है, हालांकि यह ज्यादा नहीं थी।
वहीं, अधिकारियों ने एक अच्छी खबर यह भी दी कि टेस्टिंग में 24 गुणा बढ़ोतरी के बावजूद पॉजिटिव केसों की संख्या का प्रतिशत नहीं बढ़ रहा है। टेस्टिंग और पॉजिटिव केसों का अनुपात अभी भी तकरीबन वही बना हुआ है, जो एक माह पहले था।
बता दें कि बीते 25 मार्च से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू 21 दिनों के देशभर के टोटल लॉकडाउन को बीते 15 अप्रैल से 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते देश में संक्रमण की दर पर काफी हद तक नियंत्रण रखने में सफलता मिली है।
ICMR के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने इस दौरान कहा कि फिलहाल हालात स्थिर हैं और आप कह सकते हैं कि हम इसके ऊपर उठते ग्राफ को सपाट करने में सक्षम रहे हैं। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि क्या यह चरम पर पहुंचेगा। महामारी विज्ञान में किसी भी वक्त ग्राफ को सपाट करना (flattening the curve) का मतलब वायरस फैलने को धीमा करने का विचार होता है जिससे कम लोगों को इलाज की जरूरत हो।
वहीं, एंपॉवर्ड ग्रुप टू के चेयरमैन और पर्यावरण सचिव सीके मिश्रा ने कहा कि बीते 30 दिनों के लॉकडाउन में हम COVID-19 के प्रसार को रोकने, फैलाव कम करने और मामलों के दोगुने होने के दिनों को बढ़ाने में सक्षम रहे हैं। लगातार हम टेस्टिंग में तेजी लाने और अगर भविष्य में वायरस आगे फैलता है तो उस वक्त के लिए खुद को तैयार करने में जुटे हुए हैं।
Updated on:
24 Apr 2020 12:35 pm
Published on:
24 Apr 2020 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
