scriptCoronavirus: तेलंगाना सरकार का फैसला, प्रदेश में 29 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन | Coronavirus: Government extends Lockdown till May 29 in Telangana | Patrika News
विविध भारत

Coronavirus: तेलंगाना सरकार का फैसला, प्रदेश में 29 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

देश का पहला ऐसा राज्य बना जहां लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई।
कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री केसीआर ने बीती रात की इसकी घोषणा।
ऑरेंज-ग्रीन जोन में आर्थिक गतिविधियों के लिए केंद्र के दिशा-निर्देशों का पालन।

तेलंगाना CM KCR ने रखी लॉकडाउन अवधि बढ़ाने की मांग, बोले-अर्थव्यवस्था सुधर सकती है लेेकिन...

तेलंगाना CM KCR ने रखी लॉकडाउन अवधि बढ़ाने की मांग, बोले-अर्थव्यवस्था सुधर सकती है लेेकिन…

हैदराबाद। यों तो केंद्र सरकार ने बीते 3 मई को खत्म होने वाले लॉकडाउन से पहले ही आगामी 17 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है, लेकिन तेलंगाना सरकार ने इसे 29 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। तेलंगाना सरकार ने मंगलवार को कहा कि जब प्रदेश ने COVID-19 के प्रसार को नियंत्रित करने में काफी प्रगति की है, वह ऐसे समय में लॉकडाउन हटा कर जोखिम मोल नहीं ले सकते।
कोरोना से जंग: मई होगा महत्वपूर्ण, करो या मरो के हालात और जरा सी चूक खतरनाक

इस तरह तेलंगाना देश में पहला राज्य बन गया है, जिसने केंद्र द्वारा घोषित 17 मई तक के लॉकडाउन के बाद भी उसे जारी रखने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मंगलवार रात एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की।
राज्य में लॉकडाउन 7 मई को समाप्त होना था, लेकिन मंत्रिमंडल ने इसे अतिरिक्त 22 दिन बढ़ाने का निर्णय लिया। राज्य सरकार ने हैदराबाद और पांच अन्य रेड जोन जिलों में किसी तरह की छूूट नहीं देने का भी निर्णय लिया।
https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ऑरेंज और ग्रीन जोन में आर्थिक गतिविधियों की अनुमति के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। हैदराबाद और अन्य रेड जोन जिलों में सिर्फ निर्माण गतिविधि को छोड़कर बाकी किसी भी तरह की गतिविधि को अनुमति नहीं होगी।
टिकटों की बिक्री और स्टेशन पहुंचने और स्पेशल ट्रेनों के संचालन के बारे में रेल मंत्रालय ने दी बड़ी जानकारी #Lockdown

उन्होंने कहा, “रेड जोन जिलों में सिर्फ सीमेंट, स्टील, हार्डवेयर और इलेक्ट्रिक दुकानों को खुलने की अनुमति होगी।” केसीआर ने कहा कि मंडल मुख्यालयों और गांवों में सभी दुकानें खुली रह सकती हैं, लेकिन ग्रीन और ऑरेंज जिलों में नगर पालिका शहरों में सिर्फ 50 प्रतिशत दुकानों को ही खुलने की अनुमति होगी। दुकानें सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक खुली रहेंगी।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि रात का कर्फ्यू बगैर किसी ढील के पूरे राज्य में जारी रहेगा। केसीआर ने कहा कि वह 15 मई को स्थिति की समीक्षा करेंगे, और उसके बाद निर्णय लेंगे कि रेड जोन में ढील देनी है या नहीं।
https://youtu.be/_nDwXs0uLrw

Hindi News / Miscellenous India / Coronavirus: तेलंगाना सरकार का फैसला, प्रदेश में 29 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

ट्रेंडिंग वीडियो