13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुलासा: ‘भारत में विदेश से आए 14 लाख लोग, आइसोलेशन में केवल 8 हजार’

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर हो गई 523 इस जानलेवा बीमारी से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी 32 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के 560 जिलों में लॉकडाउन

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Mar 24, 2020

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के मरीजों की संख्या बढ़कर 523 हो गई है, जबकि इस जानलेवा बीमारी से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

आलम यह है कि देश के 32 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के 560 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण ( Coronavirus Infection ) को रोकने के लिए पूरी तरह लॉकडाउन ( Lockdown ) कर दिया गया।

हालांकि कोरोना पॉजिटिव ( Corona positiveCase ) मामलों में उनकी संख्या ज्यादा है, जों विदेश घूम कर आए हैं। इस बीच देश में बाहर से आए 14 लाख लोगों के आने की जानकारी भी हाथ लगी है।

हालांकि सरकार इन पर नजर बनाए हुए है और उनको अपने-अपने घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

कोरोना वायरस: हरियाणा सरकार का फरमान, क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर होगी सजा

उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने मंगलवार क? कोरोना वायरस ? के इंतजामों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बताया कि भारत में 14 लाख लोग विदेश से आए हैं।

लेकिन इनमें से केवल 8 हजार लोग ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। ऐसे में बाकि लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है।

कोरोना: लॉकडाउन पर सख्त केजरीवाल सरकार, जरूरी सेवाओं के लिए दिल्ली पुलिस देगी 'कर्फ्यू पास'

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र कोरोना वायरस के सभी संदिग्ध मरीजों पर नजर रखे हुए है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक निगरानी के जरिए देश में 1,87,000 से ज्यादा लोगों की निगरानी की जा रही है।

वहीं, कोरोना के खिलाफ जंग में केंद्र सरकार समेत सभी राज्य सरकारों ने पूरी ताकत झोंक दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

कोरोना वायरस: जानें इटली में क्यों हुई चीन से भी ज्यादा मौतें, भारत में क्या होगा इसका पूरा असर?