scriptकोरोना पेशेंट्स के लिए आप भी इस तरह खरीद सकते हैं “पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर” | Coronavirus: How to Buy Portable Oxygen Cylinder Online | Patrika News
विविध भारत

कोरोना पेशेंट्स के लिए आप भी इस तरह खरीद सकते हैं “पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर”

कोरोना वायरस की चपेट में आने से सबसे ज्यादा प्रभाव मरीज के फेंफड़ों पर पड़ता है।

Apr 20, 2021 / 10:08 pm

Mohit sharma

कोरोना पेशेंट्स के लिए आप भी इस तरह खरीद सकते हैं "पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर"

कोरोना पेशेंट्स के लिए आप भी इस तरह खरीद सकते हैं “पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर”

नई दिल्ली। देश इस समय कोरोना संक्रमण ( coronavirus Infection ) की जद में है। हर रोज ढ़ाई लाख से अधिक कोरोना सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा भी हजार के आंकड़े को पार कर चुका है। वहीं, अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की भारी किल्लत है। कोरोना की वजह से लोग अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए हैं। पटरी से उतरे हेल्थ सिस्टम ( Health system ) की वजह से कोरोना संक्रमित कुछ लोग घरों में ही क्वारंटाइन होने को मजबूर हैं। होम आइसोलेशन में मरीजों को ऑक्सीजन के सिलेंडर की आवश्यक्ता पड़ रही है। ऐसे लोगों के लिए मार्केट में पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर ( Portable Oxygen Cylinder ) की व्यवस्था उपलब्ध है। आइए इसके बारे में हम आपको तफसील में जानकारी देते हैं।

COVID-19: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान- बेंगलुरु बना कोरोना संक्रमण का केंद्र

सबसे ज्यादा प्रभाव मरीज के फेंफड़ों पर पड़ता है

दरअसल, कोरोना वायरस की चपेट में आने से सबसे ज्यादा प्रभाव मरीज के फेंफड़ों पर पड़ता है। जिसकी वजह से उसको सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए घरों में भी आइसोलेट होने के चलते उनको पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ती है। आपके भी परिवार में अगर कोई कोरोना पॉजिटिव है और वह होम आइसोलेशन में है तो वह भी अपने लिए ऑनलाइन पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर का ऑर्डर कर सकता है। हालांकि इसके लिए आपको पहले डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत होगी। इसका भी पता लगा लें कि कौन सा सिलेंडर पंप सबसे अच्छा है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है।

भारत में काल बना कोरोना, हर घंटे 10 हजार से ज्यादा केस, 60 लोगों की मौत

ऑक्सीजन की मात्रा कम

चूंकि पोर्टेबल होने की वजह से इसमें ऑक्सीजन की मात्रा कम ही होती है, इसलिए इसका इस्तेमाल तब ही किया जाना चाहिए, जब स्थिति ज्यादा गंभीर हो। ऑनलाइन पोर्टेबल सिलेंडर खरीदने के लिए आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आप अपनी जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन सिलेंडर बुक कर सकते हैं। अलग-अलग वेबसाइट पर आपको इसकी कीमत भी अलग-अलग मिल सकती है। किसी भी सिलेंडर को खरीदने से पहले उसका रिव्यू पढऩा जरूरी होता है। इसके साथ ही पोर्टेबल ऑक्सीज सिलेंडर को ऑफलाइन किसी फार्मेसी की दुकान से भी खरीदा जा सकता है।

Home / Miscellenous India / कोरोना पेशेंट्स के लिए आप भी इस तरह खरीद सकते हैं “पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर”

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो