
भारतीय रेलवे
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। केंद्र सरकार और राज्य लगातार इस खतरे से निपटने के लिए जरूरी कदम उठा रही हैं। एक तरफ जहां केंद्र की मोदी सरकार ( Modi Govt ) कोरोनावयारस के संक्रमण से बचाव के लिए हर जरूरी दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं। इस बीच भारतीय रेलवे ने कोरोनावायरस के चलते यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है।
रेल यात्री 1 रुपये देकर बुखार की जांच थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए करवा सकेंगे। खास बात यह है कि एक तरफ केंद्र सरकार इस घातक और जानलेवा वायरस से बचने के लिए लगातार सुविधाएं मुहैया करवा रही है। वहीं केंद्र सरकार के अधीन आने वाली भारती रेलवे थर्मल स्क्रीनिंग के लिए 1 रुपए लेकर कमाई करने में जुटी है।
1 रुपये में कराएं थर्मल स्क्रीनिंग
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सुविधा दी है। यात्री रेलवे स्टेशनों पर एक रुपये में बुखार की थर्मल स्क्रीनिंग करवा सकते हैं। एक रुपये वाला क्लिनिक मुंबई के 19 रेलवे स्टेशनों पर काम कर रहा है।
यह सर्विस मुंबई के सेंट्रल, हार्बर और वेस्टर्न लाइन पर उपलब्ध है। इस क्लिनिक में यात्री तापमान, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल, कंसल्टेशन, प्रेसक्रिप्शन और काउंसलिंग की सुविधा मिलेगी।
अधिक तापमान पर अस्पताल में करेंगे भर्ती
अगर किसी यात्री में अधिक तापमान पाया जाता है तो उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
Published on:
18 Mar 2020 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
