17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में कोरोना वायरस आपदा घोषित, मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा

गृहमंत्रालय ने मुआवजा देने का ऐलान किया विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित किया भारत में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत  

2 min read
Google source verification
corona virus

भारत में कोरोना वायरस आपदा घोषित, मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत के बाद केंद्र सरकार ने आपदा घोषित कर दिया है। कर्नाटक के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस से एक महिला ने दम तोड़ दिया है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 69 साल की एक महिला की मौत हो गई। केंद्र सरकार ने इस बीमारी को आपदा घोषित किया है ।

पीएम मोदी ने लोगों से की अपील

साथ ही गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस से मरने वाले मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। केंद्र सरकार लगातार इस पर पैनी नजर बनाए हुए है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

ये भी पढ़ें: क्या अंडा खाने से और पालतू जानवरों से मुझे कोरोनावायरस हो सकता है?’, कंट्रोल रूम में आए 30 हजार ऐसे सवाल

WHO ने महारामारी घोषित किया

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोविड-19 को एक महामारी घोषित किया है। दुनिया के कई देशों के साथ भारत में भी इस बीमारी का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के 85 मरीज पीड़ित है।

कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए कई राज्य सरकारों ने एहतियात के तौर पर स्कूल-कॉलेज, सिनेमाहॉल और मॉल को अगले आदेश तक बंद रखने को कहा है। वहीं दिल्ली में इसके लिए स्पेशल कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। जहां हर दिन हजारों फोन कॉल्स और ईमेल आ रहे हैं। यहां बैठे एक्सपर्ट्स लोगों को सुझाव दे रहे हैं।

दिल्ली में 7 मरीजों में संक्रमण

दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 7 , उत्तर प्रदेश में 11 , महाराष्ट्र में 14 कर्नाटक में कोरोना वायरस के छह मरीज संक्रमित पाए गए हैं। वहीं केरल में कोरोना वायरस के 19 मामले दर्ज किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोनावायरस से ज्यादा खतरनाक अफवाहें, विदेश से आई इस नई बीमारी को लेकर लोगों में तरह-तरह की आशंकाएं

अमरीका में इमरजेंसी घोषित

वहीं दूसरी ओर कोरोना की वजह से अमरीका में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। शुक्रवार देर रात राष्ट्रपति ट्रंप ने इसकी घोषणा की। ट्रंप ने कोरोना से लड़ने के लिए 50 बिलियन डॉलर के फंड का भी ऐलान किया।