12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus Update: देशभर में 81 लाख के पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, बीते 24 घंटे में 551 की मौत

Coronavirus Update देशभर में 81 लाख 37 हजार 119 हुई संक्रमितों की संख्या बीते 24 घंटे में 551 की मौत मरीजों के ठीक होने की दर 90.99 फीसदी हुई

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Oct 31, 2020

Coronavirus in India

देश में 81 लाख के पार हुआ कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) का खतरा एक बार फिर देशभर में बढ़ने लगा है। देश में कोविड-19 महामारी के 48 हजार 268 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 81 लाख 37 हजार 119 हो गई है।

वहीं 74.32 लाख लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 90.99 प्रतिशत हो गई है। देश में पिछले 24 घटों में 551 लोगों की घातक बीमारी के चलते अपनी जान गंवाई है।

सरदार पटेल जयंती पर बोले पीएम मोदी- कोरोना काल में साकार हुई पटेल की कल्पना, महामारी पर एकजुट होकर लड़ा देश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के कुल मामले 81 लाख 37 हजार 119 हो गए हैं। इनमें से एक लाख 21 हजार 641 लोग वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि 74 लाख 32 हजार 829 लोग ठीक हो चुके हैं।

मौजूदा समय में 5 लाख 82 हजार 649 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं बीते 24 घंटे में 59 हजार 454 लोग ठीक हुए हैं।

वहीं देशभर में अब तक 10 करोड़ 87 लाख 96 हजार 64 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटों में यानी 30 अक्टूबर को देशभर में 10 लाख 67 हजार 976 कोविड सैंपलों की जांच की गई है।

दिल्ली में बढ़ी चिंता
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां लगातार कोरोना वायरस से संक्रमितों के नए मामले बढ़ रहे हैं। जो एक बड़े खतरे की घंटी है। बीते तीन दिनों से कोरोना संक्रमण के लगातार पांच हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं । लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते माना जा रहा है कि एक बार फिर केंद्र अपना दखल दे सकता है।

आपको बता दें कि झारखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना वयारस के खतरे के बीच बीछे 24 घंटे सुकून देने वाले रहे। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। प्रदेश में कोविड 19 से मरने वालों की संख्या 883 पर स्थिर है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग