
ओडिशा में कोरोना वायरस की दस्तक।
नई दिल्ली।कोरोना वायरस ( coronavirus ) के कारण इन दिनों पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। इस खतरनाक वायरस से अब तक छह हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि डेढ़ लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। वहीं, भारत ( India ) में भी इस वायरस से 113 लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं। लेकिन, इसी बीच कोरोना वायरस का एक ऐसा मामला सामने आया है जिससने सनसनी मचा दी है। बताया जा रहा है कि इटली ( Italy ) से लौटे एक छात्र का दिल्ली ( Delhi ) में टेस्ट निगेटिव निकला था, लेकिन ओडिशा ( Odisha ) पहुंचने के बाद वह कोरोना वायरस का शिकार हो गया। इतना ही नहीं ओडिशा में कोरोना वायरस का यह पहला मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि 31 साल का युवक मूलरूप से भुवनेश्वर ( Bhubaneswar ) के बरगाह का रहने वाला है। पीड़ित छात्र इटली में रहकर कंप्यूटर साइंड की पढ़ाई कर रहा है। इटली से जब वह दिल्ली पहुंचा तो कुछ दिनों के लिए उसे निगरानी में रखा गया था। जांच के दौरान उसमें कोरोना वायरस के कोई लक्ष्ण नहीं मिले। लिहाजा, उसे घर जाने की इजाजत दे दी गई।
विगत 12 मार्च को युवक ट्रेन के जरिए नई दिल्ली से भुवनेश्वर पहुंचा। लेकिन, 13 मार्च को उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। 14 मार्च को वह चेकअप कराने पहुंचा तो उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। जांच के दौरान उसमें कोरोना वायरस के पॉजिटिव लक्ष्ण पाए गए। रिजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर ने बताया कि रविवार रात जब उसकी रिपोर्ट सामने आई तो उसमें कोरोना वायरस के पॉजिटिव लक्ष्ण पाए गए। फिलहाल, हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम उसकी हालत में नजर बनाए हए है और राज्य सरकार व्यक्ति की यात्रा का पूरा डेटा इकट्ठा कर रही है।
वहीं, पीड़ित युवक की बहन ने डॉक्टर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि डॉक्टर्स ने उसके भाई की अलग-अलग रिपोर्ट दी जिसकी वजह से यह स्थिति पैदा हो गई। बहन ने आरोप लगाया है कि रात को नौ बजे डॉक्टरों ने कहा कि टेस्ट नेगेटिव आया है, लेकिन रात को 12 बजे कहा कि टेस्ट पॉजिटिव आया है। फिलहाल, उसकी निगरानी की जा रहा है। लेकिन, सबसे मन में एक ही सवाल है कि क्या दिल्ली से भुवनेश्वर यात्रा के दौरान ट्रेन में कोई कोरोना का मरीज था या फिर कोई और वजह है? यहां आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है और स्थिति बेहद गंभीर है।
Published on:
16 Mar 2020 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
