scriptविश्व स्वास्थ्य संगठन ने जताई आशंका, साल के अंत तक कोरोना वायरस का खत्म होना मुमकिन नहीं | Coronavirus may not be eradicated by the end of the year: WHO | Patrika News
विविध भारत

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जताई आशंका, साल के अंत तक कोरोना वायरस का खत्म होना मुमकिन नहीं

Highlights

संगठन का कहना है कि वैक्सीन के आने से अस्पताल जाने और मरने वालों की संख्या में कमी आएगी।
ईरान ने अपने यहां कोरोना की चौथी लहर की चेतावनी दी है।

नई दिल्लीMar 02, 2021 / 11:28 pm

Mohit Saxena

World Health Organiszation

विश्व स्वास्थ्य संगठन

जेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार अभी कोरोना वायरस का खत्म हो रहा है यह कहना बहुत जल्दबाजी होगी। वर्ष 2021 के अंत तक महामारी पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी, यह उम्मीद लगाना अभी कठिन है।
डब्ल्यूएचओ के हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक डा.माइकल रेयान के अनुसार यह राहत की बात है कि वैक्सीन के आने से अस्पताल जाने और मरने वालों की संख्या में कमी आएगी।

भाजपा ने कहा, कांग्रेस कोई भी गठबंधन कर ले उसका ‘डूब चुका जहाज’ अब बचने वाला नहीं
ईरान ने अपने यहां कोरोना की चौथी लहर की चेतावनी दी है। यहां पर 24 घंटों में सौ लोगों की मौत के बाद सावधान किया गया है। जनवरी के बाद पहली बार मौत का आंकड़ा इतना ऊपर आया है।
फिनलैंड ने महामारी को लेकर यहां इमरजेंसी घोषित कर दी है। यहां हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इमरजेंसी का निर्णय संसद में लिया गया है। यहां आठ मार्च से तीन सप्ताह के लिए सभी रेस्टोरेंट बंद करने का ऐलान किया गया है। साथ ही अन्य पाबंदियां भी लगाई जा रही हैं।

Home / Miscellenous India / विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जताई आशंका, साल के अंत तक कोरोना वायरस का खत्म होना मुमकिन नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो