29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

coronavirus: मुंबई में एक टैक्सी ने पांच लोगों में फैलाया कोरोना, एक की मौत

महाराष्ट्र में coronavirus से मरने वालों की संख्या 42 हुई वायरस की वजह से 65 साल के एक बुजुर्ग की मौत देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 148

2 min read
Google source verification
mumbai_1.jpg

नई दिल्ली। भारत में कोरोना ( Coronavirus ) धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। अब तक देश में कोरोना ( Covid-19 ) के 148 मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच महाराष्ट्र से कोरोना की एक हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, मुंबई ( coronavirus in mumbai ) में एक टैक्सी ने पांच लोगों को कोरोना से संक्रमित कर दिया है।

यह भी पढ़ें-Coronavirus: भारत ने तीन और देशों की यात्रा पर लगाया प्रतिबंध, यूरोप की कई उड़ानें स्थगित

दरअसल, मुंबई में कोरोना वायरस की वजह से 65 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग जिस टैक्सी में बैठा था, उसमें बैठे पांच अन्य यात्री भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। बता दें कि इसी टैक्सी में दुबई से भारत लौटे पति-पत्नी और उनका बेटा बैठा था। उन्होंने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पुणे के लिए टैक्सी ली थी। उन्हें पुणे उतारने के बाद टैक्सी ड्राइवर ने दो अन्य लोगों को भी उसमें बैठाया था।

महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। अब तक यहां कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 42 हो गई है। वहीं, दुबई यात्रा से लौटे एक बुजुर्ग की भी मौत महाराष्ट्र में हुई है। जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 हो गई है। इनमें से एक की मौत जांच के दायरे में हैं । जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि होगी की मौत कोरोना से हुई है या फिर किसी अन्य वजह से।

यह भी पढ़ें-coronavirus s: सेना पर मंडराया कोरोना का खतरा, कोलकाता में दो और लद्दाख में एक जवान चपेट में

बीएमसी ने उठाए कड़े कदम

महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए बीएमसी ने कई कड़े कदम उठाए हैं। मुंबई में सड़कों पर किसी के भी सार्वजनिक जगह पर थूकने पर 100 रुपए जुर्माना वसूला जा रहा है। इसके लिए लड़कों पर निगरानी के लिए मार्शल रखे गए हैं। वहीं कोरोना के प्रकोप को देखते हुए महाराष्ट्र में कई मंदिर और पर्यटन स्थलों को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।

Story Loader