
नई दिल्ली। कोरोना वायरस नियंत्रण को लेकर दिल्ली सरकार शुरू से ही जद्दोजहद में जुटी है, लेकिन तबलीगी जमात के मरकज की वजह से देश में मुंबई के बाद दिल्ली दूसरे नंबर पर है। यानि कोरोना वायरस ( coronavirus ) केजरीवाल सरकार के लिए किसी सिरदर्द से कम नहीं है। इसके बावजूद केरल के बाद अब दिल्ली सरकार को भी अब कोरोना से राहत के संकेत मिलने लगे हैं।
दरअसल, राहत की बात ये है कि कोरोना के खिलाफ जंग में दिल्ली सरकार द्वारा सील किए गए दो इलाकों में पिछले 15 दिनों में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। दिल्ली सरकार ने बताया कि वसुंधरा एन्क्लेव और खिचरीपुर में कोरोना के मरीज मिलने के बाद एहतियातन 31 मार्च को सील कर दिया गया था। हालांकि, पिछले 15 दिनों में इन दोनों हॉटस्पॉट ( Hotspot ) से वायरस के संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।
इन दो इलाकों में से एक वसुंधरा एन्क्लेव के मंसारा अपार्टमेंट में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। संक्रमित व्यक्ति ने पुष्टि से पहले अपार्टमेंट परिसर में कई जगहों और सबके लिए उपलब्ध सेवाओं का उपयोग किया था। जिसके कारण प्रशासन ने उस क्षेत्र को सील कर दिया गया था। इसके बाद दिल्ली सरकार द्वारा अपार्टमेंट के 188 घरों के डोर-टू-डोर चेक किया गया।
इसके अलावा खिचड़ीपुर के अलग-अलग आवासीय क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीज पाए गए थे। यह क्षेत्र घनी आबादी वाला और इससे कोरोना फैलने का खतरा अधिक था। प्रशासन ने यहां 398 घरों में डोर-टू-डोर सर्वे भी किया।
दिल्ली सरकार ( Delhi Government ) ने बताया कि हॉटस्पॉट घोषित किए गए क्षेत्रों में ऑपरेशन शील्ड चलाया गया। जिसमें संक्रमित घरों को सील करना, होम क्वांटरीन, आइसोलेशन के साथ पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज किया गया। इसके अलावा हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लोगों को घरों के दरवाजों पर जरूरी सामान पहुंचाए गए।
हेल्थ मिनिस्ट्री की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल 1640 मामले सामने आए हैं। इनमें 38 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 51 लोग स्वस्थ हो गए हैं।
कंटेनमेंट जोन 60
दिल्ली में कोरोना वायरस के कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। ताजा कंटेनमेंट जोन बने इलाकों में शाहीन बाग स्थित अबू फजल एन्क्लेव के ए ब्लॉक का स्ट्रीट नंबर 6 और शाहदरा के ईस्ट राम नगर का स्ट्रीट नंबर 3-5 शामिल हैं।
Updated on:
17 Apr 2020 04:01 pm
Published on:
17 Apr 2020 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
