
Coronavirus New Symptoms
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इससे देश में लॉकडाउन (lockdown) की स्थिति है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट से लेकर मॉल तक बंद होने के चलते लोग जरूरी सामान खरीदने में जुटे हुए हैं। चूंकि इस बीमारी का अभी तक कोई सटीक इलाज नहीं मिल पाया इसलिए टेंशन बढ़ गई है। कोरोना से संक्रमित होने का पता करीब 14 दिन बाद लगने के कारण ये बीमारी गंभीर रूप ले रही है। ऐसे में वैज्ञानिकों ने इसके नए लक्षण (symptoms) बातकर सबकी चिंताएं और बढ़ा दी है।
हाल ही में जर्मनी के एक्सपर्ट्स (German experts) ने बताया है कि कोरोना वायरस के नए लक्षण सामने आए हैं। जिसमें पाया गया कि इस वायरस से ग्रसित होने पर व्यक्ति के सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता खत्म हो जाती है। अभी तक कोरोना होने पर महज बुखार और सामान्य फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते थे। मगर शोध के मुताबिक नए लक्षणों के पता चलने से सबकी चिंता और बढ़ गई है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि नए लक्षणों का पता संक्रमित मरीजों की जांच के दौरान चला। इसमें लगभग 66 प्रतिशत मरीजों में सूंघने या खाने का स्वाद लेने की क्षमता काफी कम दिखी। इसके अलावा एक अन्य नए लक्षण डायरिया का भी दिखा। ये लक्षण कोरोना के 30 प्रतिशत मरीजों में दिखाई दिया है। रिसर्चर्स के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित (infected) ज्यादातर मरीजों में पहले बुखार आता है। इसके अलावा थकान, मांसपेशियों में दर्द और सूखी खांसी, उल्टी या डायरिया का भी अनुभव हो सकता है। मालूम हो कि भारत में कोरोना के अब तक 250 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से चार लोगों की मौत भी हो चुकी है।
Published on:
21 Mar 2020 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
