
सोशल मीडिया पर #NoMeatNoCoronavirus ट्रेंड होने लगा है
नई दिल्ली।
दुनिया में अब तक 3 हजारों से ज्यादा लोगों की जान ले चुके जानलेवा वायरस कोरोना ( Coronavirus ) का भय अब भारत ( Coronavirus in India ) के लोगों का भी सताने लगा है। दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में कोरोना ( CoronaAlert ) पाॅजिटिव पाए गए हैं। भारत में अब तक कुल 28 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। कोरोना को लेकर सरकार भी गंभीर है और इसके बचाव के लिए हर संभव प्रयास में जुटी है। एहतियात के तौर पर लोग भी मुंह पर माक्स लगाने लगे है। इसी बीच सोशल मीडिया पर #NoMeatNoCoronavirus ट्रेंड होने लगा है। यूजर्स मांसाहार को कोरोना की वजह बता रहे हैं और इसे छोड़ने का सुझाव दे रहे है।
यूजर्स बोले- जानवरों को खाने का नतीजा है कोरोना
कोरोना वायरस के भारत में दस्तक होने के साथ ही ट्विटर पर शाकाहारी और मांसाहारी को लेकर यूजर्स के बीच बहस होने लगी है। यूजर्स #NoMeatNoCoronavirus के साथ फोटो, वीडियो शेयर कर मांसाहार छोड़ने की अपील कर रहे है। लोग दावा कर रहे है कि कोरोना वायरस से बचना है, तो मांसाहार को छोड़ना होगा।
भगवान के बच्चे होते है जानवर
एक यूजर ने वीडियो शेयर कर कोरोना वायरस का कारण मांसाहार बताया। यूजर ने लिखा, भगवान ने दुनिया को चेताया है। जानवर भी भगवान के बच्चे होते हैं, अगर इनकी हत्या करोगे तो भगवान ऐसी ही सजा देगा।
मांस का त्याग करना होगा
एक यजर्स ने लिखा, एक विकसित देश वह नहीं है जो विज्ञान में विकसित हुआ है! यह वह है जिसने मूल्यों को विकसित किया है। मांस का त्याग करने के लिए चीन सहित सभी देशों से अनुरोध है
coronavirus rus: कोरोना वायरस से बचना है तो तुरंत छोड़ने होंगे ये 7 काम
भारत में 28 पाॅजिटिव
बता दें कि कोरोना वायरस अब तक 75 देशों में फैल चुका है। अब भारत में भी दस्तक दे दी है। भारत में अब तक 28 लोग इस वायरस से पाॅजिटिव पाए गए हैं। इटली से आए 16 नागरिकों की जांच रिपोर्ट में कोरोना के संक्रमण मिले है।
Updated on:
04 Mar 2020 05:54 pm
Published on:
04 Mar 2020 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
