
Coronavirus: एक मरे हुए व्यक्ति ने 150 से ज्यादा लोगों में फैला दिया कोरोना, गांव बना हॉट स्पॉट
नई दिल्ली।
Coronavirus: देशभर में कोरोना का संक्रमण ( COVID-19 virus ) तेजी से फैलता जा रहा है। अब तक कुल संख्या 2 लाख ( coronavirus cases ) को भी पार कर चुकी है। जबकि, 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,304 नए मामले सामने आए हैं। इसी बीच आंध्र प्रदेश ( Andra Pradesh ) से डराने वाली खबर सामने आई है। यहां एक संक्रमित व्यक्ति ने 150 से ज्यादा लोगों में कोरोना फैला ( Super Spreader Spreads Infection in Village ) दिया। हैरानी की बात है कि 20 मई को ही उस व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत हो गई थी। लेकिन, उसकी मौत के बाद पूरा गांव हॉट स्पॉट बना हुआ है। अब उस शख्स के संपर्क में आए हर व्यक्ति की जांच की जा रही है।
150 से ज्यादा लोगों में फैला कोरोना
मामला आंध्र प्रदेश में काकीनाडा से 20 किलोमीटर दूर गोल्लाला मामीडाडा गांव का है। यहां अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 116 के पार पहुंच चुकी है। देश में पहली बार किसी गांव में एक साथ इतने कोरोना के मामले सामने आए हैं। पूर्वी गोदावरी जिले के पेडापुडी मंडल के इस गांव को रेड जोन घोषित किया गया है। गांव में युद्ध स्तर पर लोगों की जांच की जा रही है। कंट्रोल रूम यहां 24 घंटे काम कर रहा है।
एक ही व्यक्ति से पूरे गांव में फैला वायरस
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, पूरे गांव में एक ही व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। 53 साल के उस व्यक्ति की 20 मई को मौत हो गई थी। अस्पताल में भर्ती होने के आधे घंटे बाद ही उस व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। गांव में सिर्फ एक ही व्यक्ति से कोरोना फैला है। गांव की आबादी करीब 20 हजार के लगभग है। ऐसे में जांच स्तर को बढ़ाया गया है।
आसपास में भी संक्रमित
बता दें कि व्यक्ति की चपेट में आने से उसके गांव में 116 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि, आसपास के गांवों में कुछ लोग उसके संपर्क में आए थे। पड़ोसी रामचंद्रपुरम,अनापार्ती, बिक्कावोलु और मंडापेटा मंडलों अब तक 150 लोगों में कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है।
काम के लिए इधर-उधर घूमता रहा
बताया जा रहा है कि वह युवक होटल में काम करता था और फोटग्राफर भी था। काम के लिए वह इधर-उधर घूमता रहा। जानकारी मिली है कि वह रामचंद्रपुरम में एक कार्यक्रम में फोटोग्राफी करने गया था, उस वक्त वायरस की चपेट में आ गया। इसके बाद वह मास्क वितरण के कार्यक्रम में भी शामिल हुआ था। उस व्यक्ति में कोरोना के लक्षण देरी से दिखे। इसी कारण उसकी मौत हो गई।
हर व्यक्ति हो रही जांच
पूर्वी गोदावरी जिले के कलेक्टर डी मुरलीधर रेड्डी के मुताबिक सुपर-स्प्रेडर के संपर्क में आए सभी व्यक्तियों की जांच कराई जा रही है। उसका बेटा भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।
Updated on:
04 Jun 2020 03:14 pm
Published on:
04 Jun 2020 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
