Coronavirus: 31 मार्च तक 22 राज्यों के 75 जिलों में लॉकडाउन, संक्रमितों की संख्या 390 के पार
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत में रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लागू रहा। वहीं कल से देशभर के 75 जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है। दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की तादाद 13,000 के पार पहुंच गई है। भारत में भी कोरोना का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। देश में कोरोेना मरीजों की संख्या बढ़कर 390 के पार हो चुकी है। वहीं अभी तक 7 लोगों की मौत हो गई है। ताजा अपडेट के लिए patrika.com से जुड़े रहें...