script

Coronavirus: आज पीएम मोदी ‘मन की बात’ में COVID-19 पर करेंगे चर्चा, ट्वीट कर दी जानकारी

locationनई दिल्लीPublished: Mar 29, 2020 09:47:18 am

सुबह 11 बजे करेंगे मन की बात
कोरोना वायरस को लेकर शेयर करेंगे विचार
देशवासियों से करेंगे कोरोना के खिलाफ मुहिम में साथ देने की अपील

pm_modi.jpg
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को अपने लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात करेंगे। वह मन की बात में कोविद19 पर चर्चा करेंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को किया जाता है।
https://twitter.com/hashtag/MannKiBaat?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इस ट्वीट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस रेडियो कार्यक्रम पर सबकी नजरें हैं। ऐसा इसलिए कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम के जरिए इस महामारी के कारण देश में चल रहे लॉकडाउन और किसानों को हो रही समस्याओं के निराकरण को लेकर बात कर सकते हैंं। ऑल इंडिया रेडियो पर पीएम के इस कार्यक्रम का प्रसारण रविवार को दिन में 11 बजे से किया जाएगा।
Coronavirus: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रजिस्ट्री ऑफिस 15 अप्रैल तक के लिए बंद

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में रेडियो की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि देश में इस समय सकारात्मकता को बढ़ावा देने की जरूरत है। बता दें कि पीएम मोदी 22 और 24 मार्च को कोरोना वायरस से निपटने की मुहिम में देशवासियों से सहयोग देने की अपील भी की है। उन्होंने देशवासियों से पीएम-केयर्स फंड में अंशदान के लिए आगे आने की अपील भी की है।

ट्रेंडिंग वीडियो