scriptCoronavirus: SC का नोटिस जारी करने से इनकार, कहा – अभी केंद्र के जवाब का इंतजार | Coronavirus: SC refuses to issue notice said still waiting for Center's reply | Patrika News

Coronavirus: SC का नोटिस जारी करने से इनकार, कहा – अभी केंद्र के जवाब का इंतजार

locationनई दिल्लीPublished: Apr 01, 2020 04:01:12 pm

Submitted by:

Dhirendra

WHO से मान्यता प्राप्त किट उपलब्ध कराने के मुद्दे पर हुई सुनवाई
एसजी तुषार मेहता ने कहा – इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है
अगले हफ्ते डॉक्टर बर्नेट की याचिका पर फिर सुनवाई होगी

supreme_court.jpg
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को कोरोना वायरस को नियंत्रित करने में जुटे डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को विश्व स्वास्थ्य संगठन से अधिकृत कपड़े और उपकरण उपलब्ध करवाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई। इस मामले की सुनवाई के दौरान सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है।
शीर्ष अदालत को सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि मंगलवार को भी हमारे पास ऐसा ही एक मामला आया था और हम इसे लेकर कदम उठा रहे हैं। इस पर नोटिस जारी न करें। हमें याचिका दें और हम इस पर कदम उठाएंगे।
Coronavirus: तबलीगी जमात के मरकज को लेकर मुस्लिमों पर निशाना साधना गलत – उमर अब्दुल्ला

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने नागपुर के डॉक्टर बर्नेट की याचिका सरकार सॉलिसीटर जनरल को सौंपी है। अब तुषार मेहता सरकार से जानकारी लेकर शीर्ष अदालत को इस बारे में सूचित करेंगे। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को इस मामले में कोई नोटिस जारी नहीं किया है। अगले हफ्ते इस याचिका पर फिर सुनवाई होगी।
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें केंद्र के जवाब का इंतजार कर है। इसलिए नोटिस नहीं जारी किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगले सोमवार या मंगलवार को जब ये बेंच दोबारा बैठेगी, तब हम इस पर विचार करेंगे।
Lockdown: एक बार फिर शाह के काम आए NSA डोभाल, जिद पर अड़े मौलाना साद को मनाने में हुए सफल

आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा स्वीकृत प्रोटेक्शन किट्स कोरोना नियंत्रण काम में लगे डॉक्टरों को उपलब्ध करवाने को लेकर डॉक्टर बर्नेट ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। बर्नेट की याचिका पर आज सुनवाई हुई।

ट्रेंडिंग वीडियो