
,,
नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( coronavirus ) चीन से निकलकर अब भारत और नेपाल समेत कई अन्य देशों में भी अपना असर दिखाने लगा है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2 कोरोनावायरस ( Coronavirus ) के संदिग्ध मामले मिलने के बाद अब केरल ( Kerala ) में कोरोनावायरस के दूसरे मामले की पुष्टि हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Ministry of Health ) ने रविवार को यह घोषणा की। मंत्रालय के अनुसार, रोगी को आइसोलेशन में रखा गया है, वर्तमान में उसकी हालत स्थिर है और उसकी निगरानी की जा रही है।
इसने कहा कि रोगी का चीन की यात्रा करने का इतिहास रहा है।
दिल्ली में 2 और संदिग्ध भर्ती
आपको बता दें कि चीन से निकलते नोवेल कोरोनावायरस के खौफ के बीच इस बीमारी के दो और संदिग्ध मामले दिल्ली में उस समय सामने आए जब डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनकी जांच की गई।
आरएमएल की जनसंपर्क अधिकारी स्मृति तिवारी के अनुसार कोरोनोवायरस ( Coronavirus ) से संक्रमित संदिग्ध दो और लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।
स्मृति ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल कोरोनोवायरस ( Coronavirus ) के कुल 8 संदिग्ध मामले आरएमएल अस्पताल में हैं।
इनमें दो पुरुषों को हॉस्पिटल में आज यानी शनिवार को एडमिट किया गया। दोनों की उम्र कमश: 23 व 46 साल है।
Updated on:
02 Feb 2020 10:39 am
Published on:
02 Feb 2020 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
