महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमितों की यह सर्वोच्च संख्या है। इससे पहले रविवार को एक दिन में 1,03,764 नए मामले थे जो अब तक की दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है।Maharashtra reports 55,469 new COVID cases, 34,256 recoveries, and 297 deaths in the last 24 hours
— ANI (@ANI) April 6, 2021
Total cases: 31,13,354
Active cases: 4,72,283
Total recoveries: 25,83,331
Death toll: 56,330 pic.twitter.com/j1PTwmpK1E
आपको बता दें कि कोरोना का सबसे ज्यादा कहर दूसरी लहर में भी महाराष्ट्र में ही है। पिछले 24 घंटे में यहां 55,469 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 297 लोगों ने अब तक अपनी जान गंवाई है।
देश में कोरोना का असर कई राज्यों में दिखने लगा है। वहीं सबसे ज्यादा चिंता जिन पांच राज्यों ने बढ़ाई है उनमें सबसे आगे महाराष्ट्र है जहां सक्रिय मामले 4 लाख 72 हजार 283 है। वहीं दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ है जहां 52445 सक्रिय मामले हैं। तीसरे पर 45107 केसों के साथ कर्नाटक, चौथे पर 29960 मामलों के साथ केरल और पांचवे स्थान पर पंजाब है जहां सक्रिय केस 25913 हैं।