
सोशल मीडिया पर वायरल कोरोना वायरस को भगाने का यह भजन, 1.2 मिलियन यूजर्स ने देखा
नई दिल्ली। चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस ( coronavirus ) अब दुनिया के 104 देशों में फैल चुका है। भारत में भी कोरोना वायरस के अब तक 50 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैंं।
कोरोना वायरस Coronavirus in India ) से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें जहां युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही हैं, वहीं इस जानलेवा बीमारी से निजात पाने के लिए भगवान की पूजा-अर्चना से लेकर भजन कीर्तन तक का सहारा लिया जा रहा है।
कोरोना वायरस ( Coronavirus News ) को भगाने के लिए महिलाओं के एक ऐसी ही भजन का वीडियों इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कई सारी महिलाएं मिलकर एक भजन गा रही हैं, जिसके बोले कुछ इस प्रकार हैं....''कोरोना भाग जा, भारत में तेरा क्या काम, कोरोना भाग जा...''
सुशील मित्तल नाम के यूजर ने इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया है।
लगभग चार मिनट के इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे महिलाएं मोबाइल की ओर देखते हुए भजन गा रही हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि इस सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक 1.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।
इसके साथ ही वीडियो को 22 हजार से अधिक बार शेयर किया गया है। यही नहीं, यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि यह गीत सुनकर कोरोना सोच रहा होगा कि अब दुनिया छोड़ने का वक्त आ गया है।
जबकि दूसरे यूजर ने लिखा कि बहुत शानदार गीत है, शायद इसे सुनकर कोरोना भाग जाए...''
Updated on:
11 Mar 2020 11:00 pm
Published on:
11 Mar 2020 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
